Agra College News: आगरा कॉलेज प्रबंध समिति की बैठक में कई अहम फैसले, शिक्षकों के स्थायीकरण से लेकर वेतन बढ़ोतरी तक पर लगी मुहर

आगरा। आयुक्त कार्यालय के लघु सभागार में बुधवार को आगरा कॉलेज प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. चित्र कुमार गौतम ने कार्यसूची प्रस्तुत करते हुए बैठक की शुरुआत की। सबसे पहले पिछली बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि की गई।

"Agra College Management Committee Meeting chaired by Commissioner Shailendra Kumar Singh"

दर्शनशास्त्र विभाग के शिक्षक डॉ. राजीव द्विवेदी को कैंसर होने के कारण अध्यापन कार्य में असमर्थ पाए जाने पर उनके स्थान पर एक अतिथि प्रवक्ता की नियुक्ति का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। इसी प्रकार, सैन्य अध्ययन विभाग में शिक्षकों की कमी को देखते हुए एक अतिथि प्रवक्ता की नियुक्ति को भी मंजूरी दी गई।

भौतिकी विभाग के जीर्णोद्धार के लिए पहले से स्वीकृत धनराशि अपर्याप्त होने पर अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान की मांग रखी गई। इस पर मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि पीडब्ल्यूडी से मूल्यांकन कराया जाए और संशोधित प्रस्ताव के अनुसार स्वीकृति दी जाए। कार्य पूर्ण होने के बाद गुणवत्ता की जांच कराने के भी निर्देश दिए गए।

अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. अनूप सिंह और संगीत विभाग के डॉ. नागेंद्र मिश्र की परिवीक्षा अवधि पूर्ण होने पर दोनों के स्थायीकरण के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी योगेश कुमार का परिवीक्षा काल पूर्ण होने पर उनका स्थायीकरण भी स्वीकृत किया गया।फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में चयनित शिक्षक के अनुमोदन प्रकरण को भी मंजूरी दी गई। वहीं, बीडीएमएम गर्ल्स डिग्री कॉलेज, शिकोहाबाद में तैनात प्राचार्य प्रो. गीता यादवेन्दु को असाधारण अवैतनिक अवकाश के तहत दो वर्ष का अवकाश स्वीकृत किया गया।

Faculty members and administrative officers of Agra College discussing salary revision, permanent appointments, and disciplinary matters.

इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी फैकल्टी के शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन में की गई 10 प्रतिशत कटौती को वापस लेने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। वहीं, अन्य स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी पर विचार किया गया। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि केवल उन्हीं पाठ्यक्रमों में यह बढ़ोतरी की जाए, जिनकी वित्तीय स्थिति स्थिर है और आय हानि में नहीं हैं।

Agra College Management Committee Meeting chaired by Commissioner Shailendra Kumar Singh discussing key academic and administrative decisions.

इतिहास विभाग के शिक्षक महावीर सिंह के विरुद्ध शोध छात्रा द्वारा की गई यौन उत्पीड़न शिकायत पर भी चर्चा हुई। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि आंतरिक शिकायत समिति अपनी जांच पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे, जिसके बाद आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई तय की जाएगी।बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, कॉलेज प्राचार्य डॉ. चित्र कुमार गौतम, शिक्षक प्रतिनिधि प्रो. मृणाल शर्मा, प्रो. जयश्री भारद्वाज, प्रो. रीता देव, राजेश कुमार और अन्य कर्मचारी प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

#AgraCollege #EducationNews #UPEducation #AgraUpdates #FacultyAppointment #SalaryHike #AgraCommissioner #CollegeMeeting

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form