आगरा। थाना जीआरपी आगरा कैंट पुलिस ने सोमवार की शाम मिशन शक्ति अभियान के तहत मानवीय संवेदना का अद्भुत उदाहरण पेश किया। प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक गर्भवती महिला की स्टेशन पर ही सुरक्षित डिलीवरी कराई गई। महिला हेड कांस्टेबल कुसुमलता और आरपीएफ एसआई गुलशन ने मौके पर पहुंचकर बिना देर किए प्रसव प्रक्रिया कराई, जिसके बाद महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब 7:50 बजे डिप्टी एसएस कमर्शियल आगरा छावनी के माध्यम से सूचना मिली कि आगरा छावनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बने फूड प्लाजा के पास आरओ वॉटर प्लांट के पास एक गर्भवती महिला को डिलीवरी पेन हो रहा है। सूचना मिलते ही थाना जीआरपी आगरा कैंट की महिला हेड कांस्टेबल कुसुमलता तुरंत मौके पर पहुंचीं।
मौके पर 30 वर्षीय महिला, निवासी जिला जतारा (मध्य प्रदेश) अपने परिजनों के साथ मौजूद थी। टिकट नंबर ZOMWB76796 बताया गया। महिला ज़मीन पर कंबल बिछाकर लेटी हुई थी और प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। हेड कांस्टेबल कुसुमलता ने तत्काल स्थिति संभाली और आरपीएफ की एसआई गुलशन की मदद से मौके पर ही प्रसव की प्रक्रिया शुरू की। दोनों ने मिलकर महिला को संभाला और कुछ ही देर बाद उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।
जन्म के तुरंत बाद नवजात को साफ चादर में लपेटा गया और रेलवे डॉक्टर को सूचना दी गई। सूचना पाकर रात करीब 8:05 बजे रेलवे डॉक्टर धीरज गुप्ता महिला स्टाफ प्रीति, डिप्टी एसएस कमर्शियल कृष्कांत सिंह और जीआरपी महिला स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। डॉक्टर की टीम ने बच्ची की गर्भनाल काटी और मां-बेटी की स्थिति की जांच की।
इसके बाद दोनों को रेलवे एंबुलेंस के जरिए एसएन अस्पताल, आगरा भेजा गया। वहां महिला कांस्टेबल मीना खातून ने साथ जाकर दोनों को भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि महिला और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं।
घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और स्टाफ ने जीआरपी टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। लोगों ने कहा कि समय पर की गई मदद ने एक जान बचा ली और एक नई ज़िंदगी को जन्म दिया।
टीम में ये रहे शामिल
जीआरपी आगरा कैंट की ️महिला हेड कांस्टेबल कुसुमलता,एएसआई गुलशन आरपीएफ आगरा कैंट,महिला कांस्टेबल मीना खातून जीआरपी आगरा कैंट शामिल रहीं।
थाना जीआरपी आगरा कैंट की इस तत्परता और संवेदनशीलता ने पुलिस की मानवीय छवि को एक नई पहचान दी है। यात्रियों और रेलवे अधिकारियों ने भी इस टीम की सराहना करते हुए कहा कि मिशन शक्ति का यह सबसे सशक्त उदाहरण है।
#AgraNews #GRPAgra #MissionShakti #AgraCantt #UttarPradeshPolice #RPFIndia #WomenEmpowerment #GoodWorkPolice #RailwayNews #IndianRailways

