Agra Crime News:होटल की पहली मंजिल से गिरी युवती, गंभीर रूप से घायल, रेड की चर्चा पर पुलिस ने दी सफाई

आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीपुरम स्थित आरवी लोधी कॉम्प्लेक्स में मंगलवार दोपहर एक होटल से युवती के गिरने की घटना से सनसनी फैल गई। बताया गया है कि होटल ‘द हेवन’ की पहली मंजिल से एक युवती नीचे आ गिरी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल कपड़े से उसे ढंका और पुलिस को सूचना दी।


सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल युवती को पश्चिमपुरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। युवती की पहचान खेरिया मोड़ निवासी के रूप में हुई है। घटना के बाद उसका कथित दोस्त और होटल स्टाफ मौके से फरार हो गए, जिससे मामले में रहस्य और गहराता जा रहा है।

रेड या हादसा, जांच में उलझा मामला

स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के समय होटल में पुलिस की रेड चल रही थी, जिसके दौरान युवती ने छिपने की कोशिश में छत की ओर रुख किया और वहीं से गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवती छत पर बने संकरे डक्ट में छिपने की कोशिश कर रही थी, तभी संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गई।

हालांकि पुलिस ने इस दावे को खारिज किया है। एसीपी अक्षय महादिक ने बताया कि होटल से युवती के गिरने की सूचना मिलने पर ही पुलिस पहुंची थी। उन्होंने कहा, “रेड की कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। युवती को अस्पताल भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।”

कमरे में मिला बर्थडे सेलिब्रेशन का सामान

जांच के दौरान पुलिस को होटल के कमरे नंबर-4 में बर्थडे सेलिब्रेशन के साक्ष्य मिले। कमरे में गुब्बारे, सजावट की लाइटें और केक के अवशेष पाए गए। पुलिस को शक है कि युवती अपने साथी के साथ इसी कमरे में ठहरी थी। दोनों में से किसी एक का जन्मदिन मनाया जा रहा था।

इलाके के लोगों ने बताया कि आसपास के कुछ होटलों में संदिग्ध गतिविधियां अक्सर देखने को मिलती हैं। देर रात तक कमरे बुक किए जाते हैं और कई बार अराजक माहौल रहता है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं।

सीसीटीवी और होटल रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने होटल के सभी सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं और रजिस्टर की जांच शुरू की है ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवती और उसका साथी किस नाम से कमरे में ठहरे थे। फिलहाल पुलिस फरार युवक और होटल कर्मियों की तलाश में दबिश दे रही है।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, युवती की स्थिति फिलहाल स्थिर है। उसके होश में आने के बाद बयान दर्ज किया जाएगा, जिससे घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

#AgraNews #AgraCrime #AgraPolice #UttarPradeshNews #HotelTheHeaven #BreakingNews #AgraUpdate #UPNews #AgraViral

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form