आगरा। सिकंदरा थाना पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए महज़ 48 घंटे में लूट की वारदात का पर्दाफाश कर ऑटो गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के तीन शातिर बदमाशों शिवम, आसिफ और सुहैल को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन, 5400 रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल किया गया ऑटो रिक्शा बरामद किया गया।
एसीपी अक्षय महाडिक के अनुसार, 25 अक्टूबर को दहतोरा मोड़ पर ऑटो में सवार एक व्यक्ति से मोबाइल और नकदी लूट ली गई थी। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए थे। घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने पुलिस टीम गठित कर जांच शुरू की। लगातार सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को धर दबोचा।
जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह का मुख्य सरगना शिवम है, जिस पर पहले से चोरी और लूट के कई मामले दर्ज हैं। यह गैंग ऑटो में सवार यात्रियों को बीच में बिठाकर सुनसान रास्तों पर ले जाता था और फिर लूटपाट करता था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ऑटो एक महिला के नाम पर है। शिवम ऑटो चलाता था, जबकि आसिफ और सुहैल सवारी बनकर बैठते थे। मौका मिलते ही ये लोग यात्रियों से मोबाइल और नकदी छीन लेते थे।
पुलिस के अनुसार, तीनों से पूछताछ जारी है और उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। सिकंदरा पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही गैंग के पूरे नेटवर्क का खुलासा कर दिया जाएगा।
#AgraCrimeNews #AgraPolice #RobberyCase #AutoGangArrest #SikandraThana #UPPoliceAction #AgraLawAndOrder #UttarPradeshCrime #AgraUpdates #CrimeAlert #AgraBreakingNews #AgraCity

