Agra road accident news:आगरा की सड़कों पर मौत का तांडव, रफ्तार ने निगली मासूम और दिव्यांग की जिंदगी

आगरा। बृहस्पतिवार का दिन जनपद आगरा के लिए सिहरन भरा साबित हुआ। दिनभर में हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसों ने पांच जिंदगियां छीन लीं। मंसुखपुरा में डंपर ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों को कुचल डाला, वहीं जगनेर में पलटे ट्रैक्टर ने एक दिव्यांग की जान ले ली और निबोहरा में स्कूल बस की टक्कर से चार साल के मासूम की मौत हो गई। लगातार बढ़ते हादसों ने सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


चन्दसौरा में पलटा ट्रैक्टर, दिव्यांग ई-रिक्शा चालक की मौके पर मौत

थाना जगनेर क्षेत्र के गांव चन्दसौरा में गुरुवार सुबह दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई। बताया गया कि धौलपुर की ओर से आ रहा ईंटों से लदा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। उसी दौरान सड़क किनारे जा रहे ई-रिक्शा चालक धर्मपाल प्रजापति (पुत्र करन सिंह) उसकी चपेट में आ गए। हादसे में धर्मपाल की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार धर्मपाल दिव्यांग थे और रोज की तरह ई-रिक्शा लेकर खेतों की ओर जा रहे थे। ट्रैक्टर की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने धौलपुर–भरतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-123) पर जाम लगा दिया। सूचना पर थाना प्रभारी सुभाषचंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और समझाइश के बाद करीब आधे घंटे में जाम खुलवाया गया।

निबोहरा में स्कूल बस ने छीनी मासूम की जिंदगी

थाना निबोहरा क्षेत्र के गांव गढ़ी धर्मजीत में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। यहां चार वर्षीय कार्तिक पुत्र नेत्रपाल घर के बाहर खेल रहा था, तभी तेज रफ्तार स्कूल बस ने उसे कुचल दिया। बस का अगला पहिया कार्तिक के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद बस चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। घटना को देख ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

#AgraNews #RoadAccident #SchoolBusAccident #TractorAccident #UPNews #AgraUpdates #TrafficSafety #NH123 #TodayNewsTrack #AgraBreaking

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form