आगरा। सदर क्षेत्र के राजेश्वर मंदिर के पास गोस्वामी मार्केट में सोमवार को एक युवक ने दुकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान एमपीपुरा गुम्मट निवासी 24 वर्षीय सचिन पुरी गोस्वामी के रूप में हुई है। वह मार्केट में एसजी ग्राफिक्स नाम से दुकान चलाता था। पुलिस जांच में जुटी है।
शाम करीब पौने पांच बजे 112 नंबर पर खुदकुशी की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो दुकान में फंदा लटका मिला, लेकिन शव वहां नहीं था। जांच में पता चला कि परिजन सचिन को फंदे से उतारकर एस.एन. मेडिकल कॉलेज ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को घर ले गए।
सूचना पहले ताजगंज थाना पुलिस को दी गई, लेकिन क्षेत्राधिकार सदर थाना का होने के कारण मामला वहां स्थानांतरित किया गया। इंस्पेक्टर सदर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। सचिन के पिता तहसीलदार गोस्वामी का करीब पांच वर्ष पहले कैंसर से निधन हो गया था। संपत्ति का बंटवारा हो चुका था, लेकिन दुकानों के किराए को लेकर परिवार में लगातार विवाद चल रहा था।
पुलिस को देर रात जानकारी मिली कि सचिन ने खुदकुशी से पहले फेसबुक पर एक भावनात्मक पोस्ट डाली थी, जिसमें उसने अपनी दादी रामकली, और दो चाचा राधे व छोटू पर गंभीर आरोप लगाए। पोस्ट में लिखा था।रामकली अम्मो, राधे और छोटू ने जैसे मेरे बाप को तड़पा-तड़पा कर मार डाला और उसके हिस्से की संपत्ति पर कब्जा कर लिया, वैसे ही अब मुझे मारने और जेल भिजवाने की साजिश कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि सचिन का मोबाइल कब्जे में लिया जाएगा ताकि फेसबुक पोस्ट और अन्य डिजिटल सबूतों की जांच की जा सके। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवार के बीच लंबे समय से किराए और हिस्सेदारी को लेकर तनाव था। पुलिस का कहना है कि जांच निष्पक्ष रूप से की जा रही है और पोस्ट के आधार पर सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।

