Agra News: बाह–ऊदी मार्ग का होगा चौड़ीकरण, 34 करोड़ की स्वीकृति, दुरुस्त होगी यातायात व्यवस्था बढ़ेगा व्यापार

आगरा। बाह विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी सौगात मिली है। क्षेत्र की जीवनरेखा कहे जाने वाले बाह–ऊदी मार्ग के चौड़ीकरण की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इस परियोजना पर लगभग 34 करोड़ रुपये की लागत से कार्य कराया जाएगा।

 राजकुमार चाहर, सासंद फतेहपुरसीकरी

सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि इस सड़क के चौड़ीकरण से न केवल क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुचारु होगी, बल्कि ग्रामीण अंचलों को बेहतर संपर्क मार्ग भी प्राप्त होंगे। इससे किसानों, व्यापारियों और आम नागरिकों को काफी सुविधा होगी।

उन्होंने कहा कि बाह, ऊदी, बरहन और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अब आगरा, बाह और बटेश्वर जैसे ऐतिहासिक व धार्मिक पर्यटन स्थलों तक पहुंचने में आसानी होगी। बटेश्वर धाम में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए भी यह मार्ग अत्यंत उपयोगी साबित होगा।

चाहर ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण से क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को नया बल मिलेगा, स्थानीय बाजारों में आवाजाही बढ़ेगी और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के नेतृत्व में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं और बाह क्षेत्र में सड़कों, सिंचाई और शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है।

सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता की सुविधा और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए यह निर्णय मील का पत्थर साबित होगा।

#AgraNews #BahDevelopment #UPInfrastructure #BateshwarTourism #YogiAdityanath #UttarPradesh #RajkumarChahar #RoadProject #TodayNewsTrack

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form