गोवर्धन। ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में गुरुवार को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष और सदस्य इस बार औपचारिक बैठकों से निकलकर खुद झाड़ू, वाइपर और पाइप लेकर सफाई अभियान में जुटे नजर आए।
राजभोग आरती के बाद शुरू हुए इस स्वच्छता अभियान में कमेटी के अध्यक्ष रिटायर्ड न्यायमूर्ति अशोक कुमार ने पानी से मंदिर के आंगन की धुलाई की, वहीं जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार वाइपर चलाकर फर्श की सफाई करते दिखे। उनके साथ सदस्य सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुकेश मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज कुमार वर्मा, अपर नगर मजिस्ट्रेट राजकुमार चौधरी, क्षेत्राधिकारी सदर संदीप सिंह और मंदिर के गोस्वामी परिवार के सदस्य भी सफाई अभियान में शामिल हुए।
राजभोग आरती के बाद चला सफाई अभियान
राजभोग आरती के बाद श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित किए गए प्रसाद, फूल-माला आदि से मंदिर परिसर में फैली गंदगी को देखते हुए कमेटी ने तत्काल स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया। इसके तहत मंदिर के आंगन, जगमोहन और अन्य हिस्सों की साफ-सफाई की गई और पूरे परिसर की धुलाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।अधिकारियों और मंदिर प्रबंधन से जुड़े सदस्यों ने मिलकर यह दिखाया कि जब शीर्ष पदों पर बैठे लोग खुद श्रमदान करते हैं तो समाज में स्वच्छता के प्रति गहरी प्रेरणा उत्पन्न होती है। मंदिर आने वाले श्रद्धालु भी इस दृश्य को देखकर उत्साहित नजर आए।
बुधवार को हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी ने अपने स्थानीय कार्यालय में मंदिर प्रबंधन से जुड़े कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की थी। बैठक में मंदिर के तोषखाने की व्यवस्था, बैंकों में जमा धनराशि के उपयोग और मंदिर की भीड़ नियंत्रण व्यवस्था जैसे मुद्दों पर विचार किया गया।
इसी क्रम में गुरुवार को कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में अधिकारी मंदिर परिसर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान जब उन्होंने मंदिर में सफाई की आवश्यकता महसूस की, तो सभी ने तुरंत श्रमदान का निर्णय लिया।
अधिकारियों और कमेटी सदस्यों का यह सफाई अभियान पूरे वृंदावन में चर्चा का विषय बन गया। डीएम, एसएसपी और न्यायमूर्ति को वाइपर चलाते देख श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक हैरान रह गए। मंदिर में स्वच्छता का यह अभियान “स्वच्छ भारत, स्वच्छ मथुरा” का सजीव उदाहरण बन गया।
सफाई अभियान में मंदिर के गोस्वामी परिवार ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने अधिकारियों के साथ मिलकर परिसर की सफाई में हाथ बंटाया और कहा कि स्वच्छता भगवान की सच्ची सेवा है।
स्वच्छता से मिला संदेश
अधिकारियों ने कहा कि बांके बिहारी मंदिर न केवल आस्था का केंद्र है, बल्कि प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। ऐसे में स्वच्छता बनाए रखना हर किसी की जिम्मेदारी है। यह अभियान केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि जनता को प्रेरित करने का प्रयास है।कमेटी के सदस्यों ने बताया कि आगे भी मंदिर परिसर की नियमित सफाई और व्यवस्था सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
#BankeBihariTemple #Vrindavan #Mathura #SwachhBharat #CleanlinessDrive #TempleNews #UPNews #HighPowerCommittee #AshokKumar #DMChandraPrakashSingh #SSPShlokKumar

