पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर शुक्रवार को एनडीए ने अपना संकल्प पत्र (घोषणापत्र) जारी किया। पटना के होटल मौर्या में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एचएएम(से) के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, एलजेपी (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान, आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौजूद रहे। मंच से सभी नेताओं ने संयुक्त रूप से घोषणापत्र जारी किया।
एनडीए के इस संकल्प पत्र में युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीब वर्गों के लिए कई बड़े वादे किए गए हैं। घोषणापत्र के प्रमुख बिंदुओं में सबसे अहम वादा राज्य के युवाओं को एक करोड़ नौकरियां देने का है। इसके साथ ही गरीब परिवारों के बच्चों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देने की घोषणा की गई है। शिक्षा, रोजगार और महिला सशक्तिकरण को इस संकल्प पत्र का मुख्य आधार बताया गया है।
महिलाओं को लेकर एनडीए ने कहा है कि एक करोड़ महिलाओं को “लखपति दीदी” बनाया जाएगा। हर महिला को स्वरोजगार और छोटे उद्योग से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। इसके अलावा गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को दो लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता देने की योजना भी घोषणापत्र में शामिल है।
घोषणापत्र में धार्मिक पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहरों के विकास पर भी विशेष जोर दिया गया है। मां जानकी के मंदिर को अगले पांच वर्षों में पूरी तरह विकसित करने और उस पूरे क्षेत्र को “सीतापुरम” के नाम से पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने का वादा किया गया है। एनडीए ने कहा कि इससे न सिर्फ धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
शहरी विकास के क्षेत्र में एनडीए ने वादा किया है कि आने वाले वर्षों में बिहार के चार प्रमुख शहरों में मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी। इन शहरों में पटना के अलावा गया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा शामिल हो सकते हैं। मेट्रो प्रोजेक्ट के माध्यम से यातायात व्यवस्था को मजबूत करने और रोज़गार के नए अवसर पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है।
घोषणापत्र जारी करने के बाद मंच से घोषणा की गई कि सभी वरिष्ठ नेता अब अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए निकलेंगे। कार्यक्रम समाप्त होते ही जेपी नड्डा, नीतीश कुमार, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी वहां से रवाना हो गए।
इसके बाद मंच पर केवल उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी रह गए, जिन्होंने मीडिया से विस्तृत बातचीत की। उन्होंने अकेले प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एनडीए के संकल्प पत्र के मुख्य बिंदुओं की जानकारी दी।
सम्राट चौधरी ने कहा कि यह संकल्प पत्र केवल वादों का दस्तावेज नहीं है, बल्कि यह बिहार के विकास का रोडमैप है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने पिछले वर्षों में जो विकास किया है, उसी दिशा में अगले पांच वर्षों का खाका तैयार किया गया है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी, महिलाओं को सम्मान, किसानों को उचित मूल्य और गरीबों को शिक्षा देना एनडीए का लक्ष्य है। सम्राट चौधरी ने यह भी जोड़ा कि बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एनडीए सरकार हर पंचायत और हर जिले में विकास के नए अध्याय लिखेगी।
चुनाव प्रचार की शुरुआत से पहले एनडीए का यह घोषणापत्र विपक्षी दलों पर सीधा हमला माना जा रहा है। एनडीए ने इसे “विश्वास का संकल्प पत्र” बताया है और दावा किया है कि जो वादे किए जा रहे हैं, वे धरातल पर पूरे किए जाएंगे।
कार्यक्रम में मौजूद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार को नई दिशा दी है, अब यह संकल्प पत्र उस दिशा को और आगे बढ़ाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि वे एनडीए के विकास के संकल्प को दोहराने के लिए भारी संख्या में मतदान करें।
कार्यक्रम के अंत में मंच से राष्ट्रगान के साथ सभी नेताओं ने हाथ उठाकर एकजुटता का संदेश दिया। इसके बाद सम्राट चौधरी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया और कहा कि एनडीए का यह संकल्प “विकसित बिहार” की नींव रखेगा।
#BiharElection2025 #NDAManifesto #NitishKumar #SamratChoudhary #JPNadda #BiharNews #BiharPolitics #FreeEducation #1CroreJobs #LakhpatiDidi #PatnaNews


