Fatehabad News: बाइक अनियंत्रित होकर घर में घुसी, कुर्सी पर बैठे दो मासूम बच्चे घायल, बाइक सवार की मौके पर मौत

फतेहाबाद। बुधवार की शाम शमसाबाद-फतेहाबाद मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे गांव को दहला दिया। गांव गढ़ी गोदना में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई। हादसे के समय घर के बाहर कुर्सी पर बैठे दो छोटे बच्चे उसकी चपेट में आ गए। दोनों बच्चे घायल हो गए, जबकि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल बच्चों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

फतेहाबाद में बाइक अनियंत्रित होकर घर में घुसी, दो बच्चे घायल
हादसे के बाद घर में जुटी लोगों की भीड़

फतेहाबाद क्षेत्र के गांव नौगवां निवासी आकाश भारद्वाज (19) पुत्र देवेंद्र कुमार बुधवार की शाम आगरा के एक अस्पताल से दवा लेकर अपने घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह शमसाबाद-फतेहाबाद मार्ग पर स्थित गांव गढ़ी गोदना के पास पहुंचा, तभी अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने तोतीराम पुत्र गनपति सिंह के घर में जा घुसी।

हादसे में घायल दो मासूम बच्चों को अस्पताल ले जाते लोग
घर में अनियंत्रित होकर घुसी बाइक को देखते लोग

उस समय घर के बाहर बरामदे में तोतीराम के दो नाती-नातिन कुर्सी पर बैठे थे, जिसमें आशु (4 वर्ष) पुत्र सुनील और अनन्या (3 वर्ष) पुत्री अनिल। बाइक के सीधे टकराने से दोनों बच्चे घायल हो गए और कुर्सी टूटकर गिर गई। अचानक हुई इस घटना से घर में चीख-पुकार मच गई और आस-पास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने तुरंत घायल बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

बाइक सवार युवक आकाश भारद्वाज की हादसे में मौत
 मृतक आकाश भारद्वाज का फाइल फोटो

वहीं बाइक सवार आकाश भारद्वाज गंभीर रूप से घायल था और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही फतेहाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों के अनुसार, मृतक आकाश समेत तीन भाई हैं। उसके पिता देवेंद्र कुमार कथावाचक हैं। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव में शोक का माहौल है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस स्थान पर आए दिन वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि यहां स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।


पुलिस ने बताया कि बाइक को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form