Chhath Puja 2025: उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व का समापन, पार्वती घाट पर उमड़ी आस्था की लहर

पार्वती घाट पर श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम

आगरा। पूर्वांचल छठ पूजा समिति, आगरा द्वारा पार्वती घाट, बल्केश्वर पर आयोजित “छठ पूजा महोत्सव 2025” का समापन मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ हुआ। यमुना तट पर हजारों श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में एकत्र हुए और छठ मैया से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। अर्घ्य के समय घाट का पूरा वातावरण भक्ति, आस्था और उल्लास से गूंज उठा।

Women devotees performing sunrise rituals and offering prayers during Chhath Puja 2025 at Parvati Ghat, Agra.

बारिश के बावजूद घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। प्रशासन, नगर निगम और समिति के सहयोग से सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हुईं। प्रातःकालीन अर्घ्य के बाद सामूहिक आरती संपन्न हुई, जिसमें अधिकारी, अतिथि और आयोजन समिति के पदाधिकारी एक साथ उपस्थित रहे।

अपर जिला जज काशीनाथ गुप्ता, ज्ञानेंद्र राव, दिव्यानंद द्विवेदी, यूपी जीएसटी विभाग के रमेश सिंह, समाज कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर शैलेश श्रीवास्तव, पंजाब नेशनल बैंक के चीफ मैनेजर शैलेंद्र पांडेय, आगरा कॉलेज के प्रो. एस.के. पांडेय, डॉ. केशव शर्मा, सुनील गोयल, अनामिका सिंह, निरुपमा राव और दुर्गेश पांडेय सहित अनेक अधिकारी अपने परिवारों के साथ पूजा में शामिल हुए।

Morning view of Parvati Ghat filled with devotees offering Arghya to the Sun during Chhath Puja 2025.

क्षेत्राधिकारी पियूष कांत राय, थाना कमला नगर प्रभारी सुनील शर्मा, बल्केश्वर चौकी इंचार्ज, गोताखोर दल और नगर निगम अधिकारी घाट पर मुस्तैद रहे। पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चुस्त रही, जबकि नगर निगम ने सफाई, जल निकासी और सुरक्षा में अहम भूमिका निभाई।

chhath-puja-2025-arghya-sunrise-parvati-ghat.jpg

नगर निगम के सफाई मित्रों और समिति के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया, जिन्होंने सेवा भाव से महोत्सव की सफलता सुनिश्चित की। मीडिया कर्मियों को भी उत्कृष्ट कवरेज के लिए समिति की ओर से साधुवाद दिया गया।

कार्यक्रम में पार्षद पूजा बंसल, गिर्राज बंसल, श्रीकृष्ण शर्मा, निशा शुक्ला, राजेश खुराना, रुक्मेश गुप्ता, प्रो. बृजराज यादव, अमिताभ गुप्ता (इंडिया राइज़िंग) सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मुख्य व्यवस्थापक राकेश शुक्ला के नेतृत्व में ओ.पी. गुप्ता, अखिलेश सिंह, प्रभु प्रसाद, आर.पी. राय, एस.के. मिश्रा और जे.पी. तिवारी ने संपूर्ण व्यवस्थाओं का सफल संचालन किया।

राकेश शुक्ला ने कहा कि छठ महापर्व ने यह साबित किया है कि जब समाज, प्रशासन और नागरिक एक साथ कार्य करते हैं, तब हर आयोजन अनुकरणीय बनता है। पार्वती घाट को स्वच्छ, सुंदर और संस्कारित घाट के रूप में स्थापित करना हमारा सामूहिक संकल्प है।

महोत्सव की सफलता में सचिन कुशवाहा, पवन, दिलखुश, विकास कुशवाहा, प्रेम शंकर, हर्षित, अनीश यादव, लोकेश शर्मा, रामबाबू शर्मा, राजकुमार, श्यामसुंदर, प्रमोद कुमार, सोनू यादव, रोहित लाल यादव, शुभम यादव, रितेश शाह, हिमांशु यादव, प्रिंस यादव, धर्मेंद्र वर्मा, अनीश तिवारी, शंभू ठाकुर, प्रभु प्रसाद, सुनील प्रजापति, सूरज कुशवाहा, रामू, सतेंद्र सिंह, आकाश प्रसाद, अनिल, आकाश प्रजापति और विकास कुशवाह सहित अनेक कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।

अंत में महिलाओं ने पारंपरिक छठ गीत गाए, बच्चों ने आतिशबाजी की और लोकनृत्य प्रस्तुत किया। घाट का वातावरण उत्सवमय हो उठा और श्रद्धालुओं ने आनंदपूर्वक पर्व का समापन किया।

#ChhathPuja2025 #SunriseArghya #ParvatiGhat #AgraNews #ChhathFestival #Devotion #Faith #HinduFestivals




Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form