छठ पूजा महोत्सव 2025: अस्ताचलगामी सूर्य काे दिया अर्घ्य, घाटों पर बही अस्था की बयार

आगरा। पूर्वांचल छठ पूजा समिति, आगरा द्वारा पार्वती घाट, बल्केश्वर पर आयोजित “छठ पूजा महोत्सव 2025 का शुभारंभ सोमवार को सायं 4 बजे श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के वातावरण में हुआ।श्रद्धालुओं ने रिमझिम फुहारों के बीच सूर्योपासना और लोक आस्था के पर्व छठ के तीसरे दिन शाम को अस्ताचलगामी सूर्य काे अर्घ्य देकर संतान की दीर्घआयु और संतान की सुख समृद्धि की कामना छठी मैया से की।

Agra officials and citizens participating together in Chhath Puja Mahotsav 2025 at Parvati Ghat

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने धूप–दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया। दोनों ने समिति द्वारा की गई स्वच्छता, सजावट एवं जनसहयोग की भावना की सराहना की। महापौर ने स्वयं यमुना में उतरकर छठी मैया को अर्घ्य अर्पित किया और पूजा संपन्न की।


छठ पूजा में अपर जिला जज काशीनाथ गुप्ता, अपर जिला जज ज्ञानेंद्र राव, अपर जिला जज दिव्यानंद द्विवेदी, यूपी जीएसटी विभाग के रमेश सिंह, पंजाब नेशनल बैंक के चीफ मैनेजर शैलेंद्र पांडेय सहित जिले के अनेक अधिकारी अपने परिवारों सहित उपस्थित रहे और छठ मैया से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त सैयद अब्बास, उप जिलाधिकारी संदीप यादव, क्षेत्राधिकारी पियूष कांत राय, थाना कमला नगर प्रभारी सुनील शर्मा तथा बल्केश्वर चौकी इंचार्ज सहित प्रशासनिक व पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। नगर निगम, पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारी घाट पर मौजूद रहे और सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम में पूर्व पार्षद दीपक ढल, निशा शुक्ला, अनामिका मिश्रा, आरती शर्मा, नरेंद्र शर्मा, प्रो. वेद प्रकाश त्रिपाठी (प्रो वाइस चांसलर), प्रो. अमिता त्रिपाठी, अमन शुक्ला, प्रो. बृजराज यादव, दुर्गेश पांडे, देवी प्रसाद पांडे, क्षेत्रीय पार्षद पूजा बंसल, गिर्राज बंसल, प्रयास फ़ाउंडेशन के के.के. अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Beautifully decorated Parvati Ghat Balkeshwar during Chhath Mahotsav 2025 in Agra

समिति के मुख्य व्यवस्थापक राकेश शुक्ला के साथ ओ.पी. गुप्ता, अखिलेश सिंह, प्रभु प्रसाद, आर.पी. राय, सत्येंद्र सिंह और एस.के. मिश्रा ने समस्त व्यवस्थाओं का संचालन किया। राकेश शुक्ला ने कहा कि “छठ महापर्व भारतीय संस्कृति के संयम, सहकारिता और स्वच्छता के आदर्शों को साकार करता है।” उन्होंने श्रद्धालुओं से प्रकृति संरक्षण और सामूहिक जिम्मेदारी के साथ पर्व मनाने का आह्वान किया।

सायं अर्घ्य के दौरान हज़ारों श्रद्धालु परिवारों ने यमुना तट पर पहुँचकर सूर्योपासना की। महिलाओं ने पारंपरिक गीतों और लोकरीतियों के साथ छठी मैया का पूजन किया, जिससे सम्पूर्ण घाट भक्तिरस में डूब गया।

महोत्सव की सफलता में सचिन कुशवाहा, पवन, दिलखुश, विकास कुशवाहा, प्रेम शंकर (प्रधान), हर्षित, अनीश यादव, लोकेश शर्मा, रामबाबू शर्मा, राजकुमार, श्यामसुंदर, प्रमोद कुमार, सोनू यादव, रोहित लाल यादव, शुभम यादव, रितेश शाह, हिमांशु यादव, प्रिंस यादव, धर्मेंद्र वर्मा, अनीश तिवारी, शंभू ठाकुर, प्रभु प्रसाद, सुनील प्रजापति, सूरज कुशवाहा, रामू, सतेंद्र सिंह, आकाश प्रसाद, अनिल, आकाश प्रजापति, विकास कुशवाह सहित अनेक कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।

कार्यक्रम के समापन पर मुख्य व्यवस्थापक राकेश शुक्ला ने सभी अतिथियों, प्रशासनिक अधिकारियों, समिति सदस्यों, कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा छठ महापर्व ने यह सिद्ध किया है कि जब समाज, प्रशासन और नागरिक एकजुट होकर कार्य करते हैं, तब हर कार्य दिव्य और सफल बनता है। हम सब मिलकर पार्वती घाट को स्वच्छ, सुंदर और संस्कारित घाट के रूप में स्थापित करने का संकल्प लेते हैं।

#ChhathPuja2025 #AgraFestival #ParvatiGhat #BalkeshwarGhat #ChhathMahotsav #SunWorship #FaithAndDevotion #AgraNews #IndianCulture #ReligiousFestival

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form