Agra News:भक्ति में डूबा नगरकोट माता मंदिर, जयकारों से गूंज उठा पूरा परिसर

आगरा। नगरकोट माता मंदिर में बृस्पतिवार को भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और मंदिर प्रांगण माता रानी तथा बाबा श्याम के जयकारों से गूंज उठा।

पूरे दिन मंदिर में श्रद्धालु भक्ति में लीन नजर आए। आरती के समय भक्तों ने दीप जलाकर माता रानी से आशीर्वाद मांगा। भजन और कीर्तन की मधुर ध्वनियों ने वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। भक्तों ने माता रानी पर छत्र चढ़ाया और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर में हर ओर भक्ति और आनंद का माहौल बना रहा।

मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं दीपू ठाकुर, रविकांत, चतुर्भुज तिवारी, गोपाल कुशवाह, संजय कुशवाह और सोनू कुशवाह ने श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ी। आयोजन का संचालन जीतल गर्ग, ललित कुमार गर्ग, अजय कुमार गर्ग ने किया, जबकि पूजा विधि का संचालन आचार्य पंडित सत्येंद्र तिवारी द्वारा संपन्न कराया गया।दिनभर चली भजन-कीर्तन की प्रस्तुतियों ने भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। नगरकोट माता मंदिर में हुए इस भव्य आयोजन ने श्रद्धालुओं के मन में आस्था और ऊर्जा का संचार कर दिया।

#NagarkotMataTemple #AgraNews #DevotionalEvent #JaiMataDi #HinduFaith #BhaktiCelebration #AgraTemple #Bhandara #TempleAarti #SpiritualIndia #TodayNewsTrack

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form