आगरा। फतेहपुर सीकरी पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों पर नकेल कसते हुए बाइक चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर झाड़ियों से छह चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। यह कार्रवाई थाना पुलिस, साइबर सेल, सर्विलांस टीम और काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट के संयुक्त ऑपरेशन के तहत की गई।
पिछले कुछ दिनों से फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं। इसी क्रम में 25 अक्टूबर को क्षेत्र निवासी अनुज कुमार की बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पुलिस ने जांच के दौरान 27 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर रेलवे क्रॉसिंग से करीब 300 मीटर आगे सड़क पर दो संदिग्धों को घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने कई बाइक चोरी करने की बात स्वीकार कर ली।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी इलाके में मिलकर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे और फिर उन्हें कम दामों पर बेच देते थे। उन्होंने कबूला कि फतेहपुर सीकरी क्षेत्र से चुराई गई कई बाइकें आम रोड के पास झाड़ियों में छिपा रखी हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पांच बाइक वहीं से बरामद कीं, जबकि छठी बाइक अलग स्थान से मिली।
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एक लाल रंग की बाइक करीब दो साल पहले थाना भरतपुर (राजस्थान) क्षेत्र से और एक काली बाइक लगभग पांच महीने पहले थाना नंदगांव (मथुरा) क्षेत्र से चोरी की थी। दोनों मामलों की जानकारी संबंधित थानों को भेज दी गई है।
गिरफ्तार आरोपी कृष्णा पुत्र खैराती, निवासी ग्राम सामरा तथा सुमित उर्फ बाबू पुत्र दीवान सिंह, निवासी ग्राम सिकरोदा, दोनों थाना फतेहपुर सीकरी, आगरा के बताए गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों से पूछताछ जारी है, ताकि चोरी के अन्य साथियों और खरीददारों के नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।
