India Women Cricket, ICC Women World Cup: भारत तीसरी बार विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, जेमिमा की शतक पारी ने रचा इतिहास

मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। गुरुवार को डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। टीम इंडिया ने 339 रन का लक्ष्य 48.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल किया। इस जीत के साथ भारत तीसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। अब 2 नवंबर को भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा।


जेमिमा की ऐतिहासिक शतकीय पारी
59 रन पर दो विकेट गिरने के बाद टीम को संकट से उबारने की जिम्मेदारी जेमिमा रॉड्रिग्ज ने संभाली। उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ शानदार साझेदारी करते हुए जीत की नींव रखी। जेमिमा ने 134 गेंदों में 127 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 14 चौके शामिल रहे। हरमनप्रीत ने 89 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।


जेमिमा ने हरमनप्रीत (167 रन की साझेदारी), दीप्ति शर्मा (38 रन की साझेदारी), ऋचा घोष (46 रन की साझेदारी) और अंत में अमनजोत कौर (31 रन की नाबाद साझेदारी) के साथ मिलकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। जेमिमा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया की पारी और भारतीय गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 338 रन बनाए। फीबी लिचफील्ड ने 119, एलिस पेरी ने 77 और एश्ले गार्डनर ने 63 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए, जबकि क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव को 1-1 सफलता मिली। तीन बल्लेबाज रन आउट भी हुए।

भारत ने तोड़ा रिकॉर्ड, रचा नया इतिहास
इस मैच में भारत ने विमेंस वनडे इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया। इससे पहले का रिकॉर्ड 330 रन का था, जो ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बनाया था।

जेमिमा की भावनाएं छलकीं
मैच के बाद जेमिमा रॉड्रिग्ज मैदान पर ही बैठकर रो पड़ीं। उन्होंने कहा, “मैं अपने माता-पिता की शुक्रगुजार हूं। मुझे सिर्फ पांच मिनट पहले बताया गया कि मैं नंबर-3 पर उतरूंगी। नवी मुंबई मेरे लिए बहुत खास है, और दर्शकों ने जिस तरह हमारा समर्थन किया, वह अविस्मरणीय है।”

भारत की प्लेइंग-11: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, किम गार्थ, सोफी मोलिनिक्स, अलाना किंग, मेगन शट।

भारत का लक्ष्य अब खिताब पर कब्जा
टीम इंडिया अब 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। पूरे देश की निगाहें इस ऐतिहासिक फाइनल पर होंगी, जहां भारत तीसरी बार फाइनल में उतरकर पहला विश्व खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगा।

#INDWvsAUSW #JemimahRodrigues #WomensWorldCup2025 #IndiaInFinal #CricketNews #TeamIndia #DYPatilStadium #SportsUpdate #TodayNewsTrack

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form