कासगंज। मिशन शक्ति अभियान के तहत जीआरपी कासगंज की टीम ने सराहनीय मानवीय कार्य करते हुए रेलवे स्टेशन सौरों पर रोती हुई मिली एक बालिका को उसके परिजनों से मिलवा दिया। यह घटना मंगलवार की है, जब थाना जीआरपी कासगंज की टीम नियमित ड्यूटी और चेकिंग पर थी।
इस दौरान उपनिरीक्षक सलमान अली, हेड कांस्टेबल 399 राजेंद्र सिंह, महिला कांस्टेबल स्वाति और महिला कांस्टेबल शिवानी रेलवे स्टेशन सौरों पर मौजूद थे। टीम को प्लेटफार्म पर एक नाबालिग बालिका अकेली बैठी और रोती हुई दिखाई दी। पुलिसकर्मियों ने जब उससे बातचीत की तो उसने अपना नाम और पता बताया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि वह अपने परिजनों से किसी बात पर नाराज होकर घर से चली आई थी और ट्रेन से सौरों रेलवे स्टेशन पहुंच गई थी।
मिशन शक्ति टीम ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए बालिका के परिजनों से संपर्क किया और उन्हें चौकी सौरों पर बुलाया। कुछ ही समय बाद बालिका के परिवारजन चौकी पहुंचे, जिन्हें बच्ची को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया। बालिका के परिजनों ने जीआरपी कासगंज पुलिस और मिशन शक्ति टीम के इस मानवीय कार्य की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस ने न केवल फुर्ती दिखाई बल्कि संवेदनशीलता का उदाहरण भी पेश किया।
थाना जीआरपी कासगंज की यह कार्रवाई मिशन शक्ति अभियान की भावना को पूरी तरह सार्थक करती है। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और जागरूकता सुनिश्चित करना है। पुलिस टीम ने न केवल तत्परता बल्कि मानवता और सेवा भावना का परिचय दिया।
#KaasganjNews #GRPKaasganj #MissionShakti #UPPolice #WomenSafety #ChildRescue #IndianRailways #HumanityFirst #TodayNewsTrack
