खेरागढ़ (आगरा):लगातार हो रही रिमझिम बारिश ने एक परिवार पर कहर बनकर कहर बरपाया। मंगलवार तड़के खेरागढ़ के कस्बा कुसियापुर गांव में एक जर्जर मकान की छत भरभराकर गिर गई। हादसे में कमरे में सो रहे 50 वर्षीय मुन्ना लाल पुत्र रामशरण राजपूत की मलबे में दबकर मौके पर ही मौत हो गई। सुबह की खामोशी में हुए इस हादसे से पूरा गांव सदमे में है।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब पांच बजे मुन्ना लाल अपने कमरे में सो रहे थे। तभी अचानक पुरानी गर्डर और पटिया टूटने से छत पूरी तरह नीचे आ गिरी। तेज धमाका सुनते ही परिजन व पड़ोसी मौके पर पहुंचे और किसी तरह मलबा हटाकर उन्हें बाहर निकाला। आनन-फानन में खेरागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मुन्ना लाल को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार और थाना प्रभारी मदन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार, सोमवार से जारी बारिश के चलते छत में सीलन बढ़ गई थी। पुरानी गर्डर में जंग लगने से वह कमजोर हो गई थी, जिसके टूटने से पटिया भी चटक गई और पूरी छत भरभराकर गिर पड़ी। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
मुन्ना लाल की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है, ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके।
#AgraNews #Khairagarh #UttarPradesh #HouseCollapse #RainDisaster #FarmerDeath #LocalNews #BreakingNews #TodayNewsTrack
