Pinahat News:मंदिर में भगवान को साक्षी मान प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी, ग्रामीणों में दिनभर रही चर्चा

पिनाहट। प्रेम की एक अनोखी मिसाल गुरुवार को कस्बे में देखने को मिली। यहां एक प्रेमी जोड़े ने सामाजिक बंधनों को दरकिनार करते हुए मंदिर में भगवान को साक्षी मान विवाह के पवित्र बंधन में बंधकर सबको चौंका दिया।माता मंदिर में स्थानीय पंडित ने मंत्रोच्चार के बीच विधिवत विवाह संस्कार संपन्न कराया। युवक ने प्रेमिका के गले में वरमाला डालकर मांग में सिंदूर भरा और सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का वचन दिया।

A young couple getting married in a temple in Pinahat, priest performing Hindu rituals during wedding ceremony.

जानकारी के अनुसार, विवाह के समय युवक के परिजन भी मौजूद रहे और उन्होंने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। मंदिर में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रेम विवाह की खबर पूरे कस्बे में फैलते ही मंदिर परिसर में लोगों की भारी भीड़ जुट गई।


Groom applying sindoor to bride during love marriage at temple in Pinahat, symbolizing sacred Hindu wedding vows.

गांव में दिनभर रही चर्चा

गांव और आस-पास के क्षेत्रों में प्रेमी जोड़े की शादी चर्चा का विषय बनी रही। लोग जगह-जगह इस प्रेम कहानी की मिसाल देते नजर आए। कोई इसे सच्चे प्रेम की जीत बता रहा था, तो कोई इसे सामाजिक स्वीकृति की दिशा में एक साहसिक कदम कह रहा था।स्थानीय लोगों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की। वहीं कुछ युवाओं ने इसे प्रेम और विश्वास की जीत बताया।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form