Agra News:नगला बूढ़ी हादसा: सपा प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से की मुलाकात, मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग

आगरा। नगला बूढ़ी में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के नेतृत्व में मंगलवार को मृतकों के परिजनों के साथ जिलाधिकारी आगरा से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को आर्थिक सहायता और मुआवजा देने की मांग की।

Samajwadi Party delegation meets Agra DM over Nangla Budhi accident

रामजीलाल सुमन ने कहा कि इस हादसे में जिन लोगों की मृत्यु हुई, वे सभी अत्यंत गरीब परिवारों से थे। कुछ मृतक ऐसे थे जिनके ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। अब इन परिवारों के सामने रोजी–रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए राज्य सरकार से अपेक्षा है कि इन परिवारों को अधिक से अधिक आर्थिक मदद दी जाए। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि प्रशासन इस दिशा में सकारात्मक प्रयास करेगा।

सपा नेता नितिन कोहली ने कहा कि हादसे के आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। शहर अध्यक्ष वाजिद निसार ने कहा कि सभी मृतक परिवार अत्यंत गरीब हैं। हमने प्रशासन से मुआवजे की मांग रखी है ताकि इन परिवारों को राहत मिल सके।प्रतिनिधि मंडल में वाजिद निसार, नितिन कोहली, धर्मेंद्र यादव, ममता टपलू, कादिर कुरैशी, राजीव पोद्दार, प्रियंका चौहान, इमरान कुरैशी, ऋषभ प्रताप और मोहन सिंह लोधी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

#AgraNews #NanglaBudhiAccident #SamajwadiParty #UPPolitics #AgraDM #TodayNewsTrack #UttarPradeshNews #AccidentVictims #RamjiLalSuman #BreakingNewsAgra

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form