आगरा। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को शहर में एकता और राष्ट्र समर्पण का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। पुलिस कमिश्नरेट आगरा और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) आगरा के संयुक्त तत्वावधान में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के चिकित्सकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सुबह सात बजे शुरू हुई इस दौड़ में आईएमए से जुड़े डॉक्टरों ने एकता और राष्ट्रीय अखंडता का संदेश दिया।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. पंकज नगायच ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस तरह से रियासतों को एकजुट कर भारत को अखंड बनाया, वह इतिहास में हमेशा स्वर्णाक्षरों में दर्ज रहेगा। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन अनुकरणीय ही नहीं, बल्कि वंदनीय है। राष्ट्र निर्माण की संरचना में उनका योगदान अतुलनीय रहा। डॉ. नगायच ने कहा कि “रन फॉर यूनिटी” सिर्फ एक दौड़ नहीं, बल्कि यह हर भारतीय के अंदर एकता और समर्पण की भावना को जगाने का प्रतीक है।
दौड़ में आईएमए के सचिव डॉ. रजनीश मिश्रा, कोषाध्यक्ष डॉ. मुकेश भारद्वाज, डॉ. पूजा नगायच, डॉ. योगेश सिंघल, डॉ. संजय चतुर्वेदी, डॉ. जितेंद्र चौधरी, डॉ. मिहिर, डॉ. दिनेश राठौर, डॉ. रेखा और डॉ. गरिमा सहित अन्य कई चिकित्सक शामिल हुए। सभी डॉक्टरों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर सरदार पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस कमिश्नरेट आगरा के अधिकारियों और शहरवासियों ने भी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। डॉक्टरों ने दौड़ पूरी करने के बाद देशभक्ति के नारों के साथ सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी।
आईएमए की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और समाज को यह संदेश देना था कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस अखंड भारत का सपना देखा था, उसे बनाए रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। डॉक्टरों ने कहा कि एकता दिवस सिर्फ एक स्मरण नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है कि हम सभी देश के लिए एकजुट रहें।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी चिकित्सकों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। डॉक्टरों ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में एकता और सकारात्मक सोच को मजबूत करते हैं।आगरा में आयोजित “रन फॉर यूनिटी” का यह आयोजन देशभक्ति, प्रेरणा और एकता की मिसाल बन गया।
#RunForUnity #SardarPatel #AgraNews #NationalUnityDay #IMAAgra #UnityRun #Patel150 #AgraEvents #DoctorsForUnity #EktaDiwas


