Agra News: एकता और अखंडता के संदेश के साथ ‘रन फॉर यूनिटी मार्च’ का हुआ आयोजन, सरदार पटेल जयंती पर जिले में उमड़ा जनसैलाब

आगरा। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को जनपद में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े ही उत्साह, श्रद्धा और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।

 

इस अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी मार्च में हजारों नागरिकों, छात्र-छात्राओं, सामाजिक संगठनों और प्रशासनिक अधिकारियों ने एक साथ भाग लेकर देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया।

District officials and leaders flagging off the Run for Unity march on Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti in Agra.

कार्यक्रम की शुरुआत कोठी मीना बाजार स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद उपस्थित अतिथियों और अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और नशामुक्त भारत की शपथ दिलाई।

Students holding banners and posters on unity, integrity, and drug-free India during Run for Unity in Agra.

रन फॉर यूनिटी मार्च का शुभारंभ उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ. जी.एस. धर्मेश, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राकेश गर्ग, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह और अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर किया।

मार्च कोठी मीना बाजार स्थित सरदार पटेल प्रतिमा से प्रारंभ होकर तहसील रोड, पुलिस लाइन होते हुए पुनः सरदार पटेल प्रतिमा स्थल पर जाकर संपन्न हुआ। इस दौरान मार्ग के दोनों ओर नागरिकों ने तिरंगा लहराकर प्रतिभागियों का स्वागत किया।

मार्च में विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, प्रांतीय रक्षक दल, मंगल दल और एकलव्य स्टेडियम के बच्चों ने हाथों में नशामुक्त भारत, प्लास्टिक मुक्त भारत और मिशन शक्ति जैसे संदेश लिखे पोस्टर लेकर भाग लिया।
Thousands of students, citizens, and officials participating in the Run for Unity March in Agra on Sardar Vallabhbhai Patel’s 150th birth anniversary.

राष्ट्रभक्ति से सराबोर वातावरण में जय हिंद, जय भारत, सरदार पटेल अमर रहें, एक भारत श्रेष्ठ भारत जैसे गगनभेदी नारे गूंजते रहे।


एकता मार्च के बाद सरदार@150 यूनिटी कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी दूरदर्शिता और दृढ़ नेतृत्व के कारण आज भारत एक अखंड राष्ट्र के रूप में खड़ा है।

इसी क्रम में जनपद के विद्यालयों और कॉलेजों में स्लोगन संकलन और पेंटिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। छात्र-छात्राओं ने सरदार पटेल के जीवन, विचारों और राष्ट्रीय एकता पर प्रेरणादायक नारे और चित्र बनाकर प्रस्तुत किए। इन रचनाओं का प्रदर्शन एकलव्य स्टेडियम में किया गया, जहां विद्यार्थियों की देशभक्ति और रचनात्मकता ने सभी को प्रभावित किया।राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों में एकता शपथ समारोह आयोजित किए गए।कमिश्नरी में मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारियों को एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई।


कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को देश की एकता और समरसता के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ दिलाई।विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने सभी कर्मचारियों को एकजुट होकर समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।

इसके अतिरिक्त जिले के सभी विकास खंडों, तहसीलों, विद्यालयों और संस्थानों में भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। गोवर्धन, फतेहपुर सीकरी, बाह, किरोली और अछनेरा क्षेत्रों में भी अधिकारी, कर्मचारी और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने दोपहर में जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किए। इस दौरान उन्होंने सरदार पटेल के सेवा और समर्पण के आदर्शों को दोहराते हुए कहा कि सच्ची सेवा मानवता की सेवा है।अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों को भी उन्होंने समाज के कमजोर वर्गों की मदद करने का संदेश दिया।

जनपद में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से सरदार पटेल के योगदान, उनके विचारों और देश की एकता की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया गया। पूरे शहर में देशभक्ति का माहौल रहा। विद्यालयों में बच्चों ने देशभक्ति गीत गाए और सरदार पटेल के जीवन पर नाट्य मंचन किया।राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आगरा शहर और ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह एकता, भाईचारे और राष्ट्रप्रेम के रंग में रंगा नजर आया। नागरिकों ने यह संदेश दिया कि सरदार पटेल का सपना एक भारत, श्रेष्ठ भारत आज भी हर भारतीय के दिल में जीवित है।

#RunForUnity | #NationalUnityDay | #SardarPatel150 | #SardarVallabhbhaiPatel | #UnityMarch | #OneIndiaGreatIndia | #AgraNews | #AgraEvents | #IndiaNews | #TodayNewsTrack | #PatelJayanti | #UnityInDiversity | #IndianCulture | #NationFirst | #BharatEkHai | #IndianYouth | #ProudToBeIndian | #IndiaCelebratesUnity | #WeAreOne | #SardarPatelLegacy

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form