Mathura News: रन फॉर यूनिटी से गूंजा मथुरा- गोवर्धन, सरदार पटेल की जयंती पर उठा अखंड भारत का जयघोष

गोवर्धन। लौह पुरुष और देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को ब्रजभूमि में “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन हुआ। राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जा रहे इस अवसर पर प्रशासन, पुलिस विभाग, सामाजिक संगठनों और स्कूली बच्चों ने एक साथ एकता और अखंडता का संदेश दिया।

Run for Unity organized in Mathura on Sardar Vallabhbhai Patel’s 150th birth anniversary.

कार्यक्रम का मुख्य आयोजन सेठ बी.एन. पोद्दार इंटर कॉलेज से शुरू हुआ। कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ को रवाना किया। यह दौड़ टैंक चौराहा, मच्छी फाटक पुल, धौली प्याऊ तिराहा होते हुए रेलवे ग्राउंड स्थित ब्रज-रज उत्सव स्थल तक पहुंची, जहां इसका भव्य समापन हुआ।

मंत्री ने सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस अखंड भारत का सपना देखा था, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार होता दिखाई दे रहा है।

कार्यक्रम में पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं विधायक श्रीकांत शर्मा, बलदेव विधायक पूरण प्रकाश, राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर यादव, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। ब्रज-रज उत्सव स्थल पर जिलाधिकारी ने कैबिनेट मंत्री, सांसद और विधायकों का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।

Cabinet Minister Chaudhary Laxmi Narayan flagging off Unity Run from Seth BN Poddar Inter College.

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग ने भी पुलिस लाइन परिसर में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया। एसएसपी श्लोक कुमार और सीओ सिटी आशना चौधरी ने पुलिस कर्मियों और पुलिस मॉडर्न स्कूल के छात्रों को झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चे और जवान हाथों में तिरंगा लेकर “भारत माता की जय और एकता अमर रहे के नारों के साथ दौड़ में शामिल हुए।

एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस और कुशल नेतृत्व से रियासतों का विलय कर भारत को एक सूत्र में पिरोया। आज की यह दौड़ उसी एकता की भावना को जीवंत करती है।

गोवर्धन में भी मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर गोवर्धन विकास खंड में भी एकता दौड़ का आयोजन हुआ। दौड़ की शुरुआत विकास खंड कार्यालय परिसर से हुई, जो बस स्टैंड, इंदिरा कॉलोनी, सौख अड्डा होते हुए वापस कार्यालय परिसर में समाप्त हुई।इसमें प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, सफाई कर्मियों, विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे मार्ग में प्रतिभागी एकता और अखंडता के नारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे।

विकास खंड अधिकारी गिरीश पंत, एडीओ पंचायत राजबहादुर यादव, सचिव विजयराज सिंह, चौहल सिंह, कर्मचारी राजेश कुमार, रामकुमार और पंकज कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।गिरीश पंत ने कहा कि सरदार पटेल का देश की एकता में योगदान सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। हमें भी राष्ट्र की अखंडता, सौहार्द और भाईचारे को बनाए रखने में योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई और अधिकारियों ने सभी का उत्साहवर्धन किया।

#RunForUnity #MathuraNews #SardarPatelJayanti #UnityDay2025 #BrajRajUtsav #ChaudharyLaxmiNarayan #AgraMathuraNews #UPNews #IndianUnity #TodayNewsTrack

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form