Sardar Vallabhbhai Patel 150th Birth Anniversary: सरदार पटेल जयंती पर एकता का संदेश: केवडिया में PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि, 16 सुरक्षा बलों ने परेड में दिखाया दम

वडोदरा। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को केवडिया एकता के रंग में रंगा नजर आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘लौह पुरुष’ को पुष्पांजलि अर्पित की और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस परेड की सलामी ली। इस अवसर पर सुरक्षा बलों की शानदार परेड, झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने देश की विविधता में एकता का संदेश दिया।

PM Modi paying floral tribute to Sardar Vallabhbhai Patel at Statue of Unity, Kevadia

गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। देश के पहले उप प्रधानमंत्री और लौह पुरुष के स्मारक स्थल पर पीएम मोदी ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें राष्ट्र की एकता और अखंडता का प्रतीक बताया।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय एकता दिवस परेड की सलामी ली। परेड में महिला नेतृत्व की विशेष झलक देखने को मिली, क्योंकि सभी टुकड़ियों का नेतृत्व महिला अफसरों ने किया। कार्यक्रम में BSF, CRPF, CISF, ITBP, और SSB सहित 16 सुरक्षा बलों की टुकड़ियों ने हिस्सा लिया।

: National Unity Day parade at Statue of Unity, Vadodara Gujarat

परेड में ऑपरेशन सिंदूर में शामिल BSF के 16 पदक विजेता और CRPF के पांच शौर्य चक्र सम्मानित जवान भी शामिल हुए। हेराल्डिंग टीम के 100 सदस्यों ने परेड का नेतृत्व किया, जबकि 9 बैंड टुकड़ियां और 4 स्कूल बैंड ने तालमेल का शानदार प्रदर्शन किया।

गणतंत्र दिवस की तर्ज पर आयोजित इस परेड में देशभर की एकता और संस्कृति की झलक दिखाई दी। इसमें 10 राज्यों और केंद्रीय बलों की झांकियां शामिल थीं, जिनमें जम्मू-कश्मीर, अंडमान-निकोबार, पुडुचेरी, महाराष्ट्र, गुजरात, मणिपुर, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, NDRF और NSG की झांकियां प्रमुख रहीं।


कार्यक्रम का सबसे आकर्षक हिस्सा रहा वायुसेना की सूर्यकिरण टीम का फ्लाई पास्ट। आसमान में भारतीय वायुसेना के विमानों की कलाबाजियां देखते ही बनती थीं। इसके अलावा NSG का हेल मार्च, CRPF और गुजरात पुलिस की महिला विंग की राइफल ड्रिल, BSF के डॉग शो और असम पुलिस का मोटरसाइकिल स्टंट शो भी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस भारत की एकता का सपना देखा था, वह आज हर क्षेत्र में साकार हो रहा है। हमें उनके आदर्शों को आत्मसात कर नए भारत की दिशा में आगे बढ़ना है।

कार्यक्रम के समापन के बाद भारत पर्व 2025 का भी शुभारंभ किया गया, जो 1 से 15 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान देश की विविध संस्कृति, परंपरा और एकता को प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रम आयोजित होंगे। हर शाम डैम व्यू पॉइंट 1 पर दो राज्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी, जिनमें लोकनृत्य, लोकसंगीत और हस्तकला की झलक दिखाई देगी।

भारत पर्व का उद्देश्य देश के विभिन्न हिस्सों की परंपराओं को एक मंच पर लाना और एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत करना है। स्टेच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में इस अवधि के दौरान देशभर से पर्यटकों का आना-जाना जारी रहेगा।

सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित यह समारोह न केवल भारत की विविधता का उत्सव था, बल्कि इसने यह संदेश भी दिया कि एकता ही देश की सबसे बड़ी ताकत है।

#SardarPatel #StatueOfUnity #PMModi #EktaDiwas #Vadodara #NationalUnityDay #GujaratNews #IndiaNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form