Education News: जगनेर में शहीद क्लब ने कराया प्रतिभा का संगम, सामान्य ज्ञान व कला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया हुनर, विजेता पुरस्कृत

जगनेर। नगर में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास और उज्ज्वल भविष्य के उद्देश्य से सामाजिक संस्था शहीद क्लब, जगनेर द्वारा रविवार 26 अक्टूबर को सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर, जगनेर में सामान्य ज्ञान एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नगर के 12 विद्यालयों के 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभा को निखारने और प्रोत्साहित करने पर बल दिया गया।

शहीद क्लब जगनेर द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान और कला प्रतियोगिता का दृश्य

शहीद क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान परीक्षा सुबह 8:30 से 10:00 बजे तक तथा कला प्रतियोगिता 10:30 से 11:30 बजे तक संपन्न हुई। प्रतिभागियों सहित सभी कक्ष निरीक्षकों और आगंतुकों के लिए जलपान की व्यवस्था क्लब अध्यक्ष महेश चंद्र वर्मा एवं उपाध्यक्ष बृजेश मंगल द्वारा कराई गई।

जगनेर प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को सम्मानित करते अतिथि

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में एबेनेजर इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र हिमांशु ने 80 में से 74 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय से पंचम स्थान क्रमशः काव्या सोनी, आदित्य दीक्षित, शशांक और निष्ठा उपाध्याय ने हासिल किए।

वहीं कला प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र फरहान पटवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। काव्या गर्ग, झिलमिल, भूमि और खुशी ने क्रमशः द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जबकि अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना प्रमाणपत्र दिए गए।

शहीद क्लब जगनेर की टीम और मुख्य अतिथि मंच पर

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आशीष कुमार सिंघल (प्रधान, देवरी जलालपुर) और देवेंद्र परमार (प्रधानाचार्य, नवाब सिंह इंटर कॉलेज सरेंधी) उपस्थित रहे। मंच पर क्लब के अध्यक्ष महेश चंद्र वर्मा, निरीक्षक नरेंद्र पाठक, संरक्षक सत्य प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष नरेश दीक्षित व बृजेश मंगल, महामंत्री हरीशंकर रावत, तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम संचालन महामंत्री हरीशंकर रावत ने किया। उन्होंने कहा कि “इस पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा और प्रतिभा विकास के लिए ऐसे आयोजन वर्ष में कम से कम दो बार होने चाहिए। शहीद क्लब आगे भी इस दिशा में प्रयासरत रहेगा।”

इस अवसर पर आशा लाइब्रेरी के प्रबंधक चेतन सिंघल, सांस्कृतिक मंत्री सचिन वैष्णव, क्रीड़ा मंत्री छैला बिहारी शर्मा सहित कई अतिथियों ने अपने विचार रखे। सह-कोषाध्यक्ष निशांत रावत ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

कार्यक्रम की सफलता में क्लब प्रवक्ता प्रशांत रावत, सोशल मीडिया प्रभारी सोहेल खान, कोषाध्यक्ष सुमित वर्मा, उपाध्यक्ष योगेश उपाध्याय, मंत्री सोमेश बघेल, उमेश शर्मा, मनु दीक्षित, अमित तिवारी, अनिल सविता, संत कुमार, शंभु परमार, संतोष शर्मा, गुड्डू शर्मा, सुशील दीक्षित, मनीष बघेल, कुमारी सोनिया और कुमारी नंदिनी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन देशभक्ति गीतों और छात्र-छात्राओं के उत्साहपूर्ण प्रदर्शन के साथ हुआ। आयोजन को नगर में शिक्षा और प्रतिभा संवर्धन की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।

#ShaheedClub #JagnerNews #AgraEducation #UPNews #StudentTalent #GKCompetition #ArtContest #TodayNewsTrack


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form