Agra News :खेेलते-खेलते 50 फीट गहरे कुएं में गिरा मासूम, 8 घंटे से रेस्क्यू जारी, पिता के सामने हुआ हादसा, तीन पंपों से पानी निकाल रही टीम, फायर ब्रिगेड और पुलिस के 50 से ज्यादा जवान बचाव में जुटे

आगरा। दिल दहला देने वाली घटना आगरा के किरावली क्षेत्र के वाकंदा खास गांव में शुक्रवार दोपहर हुई। खेत में पिता के साथ खेल रहा 6 साल का मासूम खेलते-खेलते 40 फीट गहरे कुएं में गिर गया। पिता के सामने हुई इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

Rescue team removing water from a 40-foot-deep well in Agra’s Wakanda Khas village to save a 6-year-old boy who fell while playing.
तहसील किरावली के गांव बाकंदा में कुएं में गिरे बच्चे का रेस्क्यू करती टीम

8 घंटे से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। तीन पंपों की मदद से कुएं से पानी निकाला जा रहा है। पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासन के 40 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी बचाव अभियान में जुटे हैं। हालांकि, अब तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Police and fire brigade officers supervising rescue operation after a 6-year-old boy fell into a deep well in Agra’s Kirawali area.

खेेत में पिता के सामने हुआ हादसा

किरावली तहसील के वाकंदा खास गांव निवासी रामगोपाल शुक्रवार को अपने खेत में आलू की बुआई कर रहे थे। उनके साथ उनका 6 वर्षीय बेटा रिहांश भी था। रिहांश खेत में खेलते-खेलते धीरे-धीरे किनारे बने पुराने कुएं के पास पहुंच गया।पिता ने आवाज देकर बेटे को रोका, लेकिन वह नहीं रुका। तभी अचानक रिहांश का पैर फिसला और वह कुएं में जा गिरा। पिता ने दौड़कर बच्चे को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह पानी में समा चुका था।

Family members and villagers waiting anxiously near the well as rescue teams search for the missing 6-year-old boy in Agra.

गांव के गोताखोर उतरे, लेकिन नहीं मिला बच्चा

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर जुट गए। गांव के ही दो गोताखोर युवकों ने रस्सी के सहारे कुएं में उतरकर बच्चे को खोजने का प्रयास किया, मगर कुएं में पानी ज्यादा और गहराई अधिक होने के कारण वे बच्चे तक नहीं पहुंच पाए। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

तीन पंपों से पानी निकाला जा रहा

शुरुआत में दो पंप लगाकर पानी निकालने का काम शुरू किया गया, लेकिन पानी की मात्रा अधिक होने के कारण तीसरा पंप भी लगाया गया है। लगातार घंटों से पानी निकालने के बावजूद कुएं का स्तर कम नहीं हो रहा है।फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। कुएं के चारों ओर रस्सियों और बैरिकेडिंग से सुरक्षा घेरे तैयार किए गए हैं ताकि कोई ग्रामीण पास न जा सके।

रेस्क्यू टीम सीढ़ियों और रस्सियों से उतर रही

फायर विभाग के जवान और गोताखोर रस्सियों व सीढ़ियों की मदद से कुएं में उतर रहे हैं। टीम कुएं की गहराई और तल की जांच कर रही है। कुएं में कीचड़ और पानी के बहाव के कारण रेस्क्यू में कठिनाई आ रही है।टीम ने सर्च लाइट लगाकर कुएं के अंदर तलाशी शुरू की है। कुएं के आसपास रातभर भी ऑपरेशन जारी रखने की तैयारी की जा रही है।

प्रशासन और नगर निगम की टीम मौके पर

किरावली तहसीलदार दीपांकर ने बताया कि बच्चे के गिरने की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। मौके पर नायब तहसीलदार राजपाल सिंह राजस्व टीम के साथ पहुंचे। नगर निगम के सफाई कर्मियों को भी ऑपरेशन में लगाया गया है। अधिकारी लगातार मौके पर बने हुए हैं।दीपांकर ने बताया कि बच्चे की तलाश के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। अगर जरूरत पड़ी तो रातभर ऑपरेशन जारी रहेगा।

परिवार बेहाल, गांव में मातम

घटना के बाद बच्चे के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। मां को बार-बार बेहोशी आ रही है। पिता मौके पर रेस्क्यू टीम से गुहार लगा रहे हैं कि उनका बेटा जल्दी से जल्दी बाहर निकाल दिया जाए। गांव के लोग परिवार के साथ खड़े हैं और रेस्क्यू कार्य में मदद कर रहे हैं।

ग्रामीणों में दहशत,सुरक्षा को लेकर सवाल

गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में कई पुराने खुले कुएं पड़े हैं जिन पर सुरक्षा के इंतज़ाम नहीं हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे सभी कुओं को सुरक्षित किया जाए ताकि भविष्य में किसी और के साथ ऐसी घटना न हो। 

#AgraNews #WellRescue #ChildFallsIntoWell #KirawaliAgra #WakandaKhas #UPNews #AgraPolice #FireBrigadeAgra #RescueOperation #TodayNewsTrack #BreakingNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form