ADA land acquisition News: एडीए ने आज रायपुर-रहनकलां योजना में 40 हेक्टेयर भूमि पर किया कब्जा, अब तक 140 हेक्टेयर जमीन पर मिला अधिकार

आगरा। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत शामिल आगरा विकास प्राधिकरण की रायपुर-रहनकलां योजना में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। शनिवार को एडीए ने किसानों की सहमति के आधार पर लगभग 40 हेक्टेयर अर्जित भूमि पर कब्जा प्राप्त किया। इसके साथ ही अब तक इस योजना के तहत कुल 140 हेक्टेयर भूमि का कब्जा लिया जा चुका है।

Agra Development Authority officials inspecting land during Raipur Rahankalan acquisition drive under CM Urban Expansion Scheme

यह योजना कुल 442 हेक्टेयर क्षेत्र में प्रस्तावित है। किसानों की सहमति से भूमि अधिग्रहण का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। अब तक 348 हेक्टेयर भूमि के लिए ₹380 करोड़ की धनराशि (वार्षिकी सहित) का भुगतान एसएलएओ आगरा कार्यालय द्वारा किया जा चुका है। यह मुआवजा किसानों को भूमि के सर्किल रेट का चार गुना दर पर दिया गया है।

Farmers and Agra Development Authority team coordinating during land acquisition in Raipur-Rahankalan township project

उल्लेखनीय है कि इस योजना के लेआउट को आगरा विकास प्राधिकरण की 150वीं बोर्ड बैठक में 13 अक्टूबर को मंजूरी दी गई थी। इसके बाद भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई क्रमबद्ध रूप से जारी है।

Aerial view of newly acquired 40 hectares land under Raipur Rahankalan Township Project by Agra Development Authority

शुक्रवार को भी एडीए ने किसानों की सहमति के आधार पर लगभग 100 हेक्टेयर अर्जित भूमि का कब्जा प्राप्त किया था। शनिवार को की गई कार्रवाई में 45 मीटर चौड़ी प्रस्तावित रोड और टाउनशिप-3 व टाउनशिप-7 से संबंधित भूमि पर कब्जा लिया गया।कब्जा प्रक्रिया के दौरान संयुक्त सचिव, आगरा विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में प्राधिकरण की टीम, एसीपी की अध्यक्षता में पुलिस टीम और एसडीएम एत्मादपुर की अध्यक्षता में राजस्व टीम मौके पर मौजूद रही।


एडीए अधिकारियों के अनुसार, रायपुर-रहनकलां योजना के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण और विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है ताकि आगरा के शहरी विस्तार को नियोजित और सुनियोजित रूप में बढ़ाया जा सके।


 
#AgraNews #AgraDevelopmentAuthority #ADALandAcquisition #RaipurRahankalan #UrbanExpansionScheme #AgraCityDevelopment #LandPossession #UPGovernment #AgraProjects #ADAUpdates #AgraInfrastructure

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form