आगरा। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन में अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए गठित ज्वाइंट टास्क फोर्स टीमों ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। लगातार चल रहे अभियान से खनन माफियाओं के हौसले पस्त हो गए हैं। लोकेशन देने वाले भी अब दूरी बनाकर चल रहे हैं। पुलिस, परिवहन, राजस्व और खनन विभाग की संयुक्त टीमें अलग-अलग रूट पर एक साथ प्रवर्तन की कार्रवाई कर रही हैं।
मनसुखपुरा बॉर्डर पर पीटीओ अमित व टीम के साथ चेकिंग करते तहसीलदार
जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर और सीमावर्ती क्षेत्रों में शुक्रवार रात को भी सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। रात करीब 11 बजे एआरटीओ आलोक अग्रवाल शहरी क्षेत्र में निगरानी पर थे, जबकि अन्य टीमों ने जिले की सीमाओं को सील कर प्रभावी जांच शुरू की। बॉर्डर सील होने के बाद एक ओवरलोड ट्रक फंस गया। एआरटीओ टीम की मुस्तैदी और तत्परता के कारण लोकेशन देने वाले भी मदद नहीं कर सके। ट्रक का पीछा कर एडीए टोल के पास रात 12 बजे ओवरलोड ट्रक को पकड़ लिया गया। वजन कराने पर ट्रक में कुल 61 टन माल निकला, जिसमें 13 टन ओवरलोड पाया गया। इसके बाद वाहन को छलेसर चौकी पर सीज़ कर दिया गया।
छलेसर पुलिस चौकी पर 13 टन ओवरलोड ट्रक को सीज करते एआरटीओ आलोक अग्रवाल
यह कार्रवाई अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग के विरुद्ध चलाए जा रहे व्यापक अभियान का एक उदाहरण मात्र है। विभिन्न टीमों द्वारा संबंधित विभागों से समन्वय कर लगातार कार्रवाई की जा रही है। मध्य प्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती स्थानों पर संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है। टीमों द्वारा वाहनों का वजन कराया जा रहा है, इंटरस्टेट परमिट की जांच की जा रही है और बिना नंबर प्लेट, ओवरलोड तथा अवैध परिवहन में संलिप्त वाहनों को चिह्नित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।.jpeg)
सैंया बॉर्डर पर एसीपी सुकन्या शर्मा टीम के साथ चेकिंग करती हुई
रायभा टोल, सैयां टोल, मनसुखपुरा बॉर्डर, अछनेरा और शमसाबाद क्षेत्रों में एक साथ चल रही इन कार्यवाहियों से खनन माफियाओं में हड़कंप की स्थिति है। अवैध खनन और परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी के निर्देशानुसार गठित जिला स्तरीय ज्वाइंट टास्क फोर्स टीमें लगातार 3 नवंबर से चेकिंग कर रही हैं और अनियमितता पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
फतेहपुरसीकरी बॉर्डर की ब्यारा पुलिस चौकी पर कार्रवाई करतीं पीटीओ नीलम और शिव मिश्रा, सीशील वर्मा खनन निरीक्षक की टीम
इसी क्रम में 7 नवंबर की रात्रि 10 बजे से 8 नवंबर की सुबह 10 बजे तक विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस विभाग, परिवहन और खनन विभाग की संयुक्त टीमों ने भरतपुर-अछनेरा मार्ग और भरतपुर-किरावली मार्ग पर करीब 82 वाहनों की चेकिंग की। जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने पर 5 वाहन थाना अछनेरा और 1 वाहन थाना किरावली में निरुद्ध किया गया। 9 वाहनों के चालान किए गए, जबकि 6 वाहन जो बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट के परिवहन करते पाए गए, उन पर भी कार्रवाई की गई।.jpeg)
फतेहाबाद में एसडीएम फतेहाबाद आईएएस स्वाति शर्मा और एसीपी अमीषा सिंह की टीम द्वारा कार्रवाई की गई
खान निरीक्षक आगरा द्वारा थाना सैयां पुलिस के सहयोग से आगरा-ग्वालियर रोड पर करीब 25 वाहनों की चेकिंग की गई। जांच के दौरान बिना आईएसटीपी के परिवहन करते पाए जाने पर 1 वाहन को थाना सैयां में अवरुद्ध किया गया। इसी तरह थाना खेरागढ़ पुलिस के सहयोग से करीब 20 वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें अनियमितता पाए जाने पर 2 वाहन थाना खेरागढ़ में अवरुद्ध किए गए तथा 7 वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई। खान निरीक्षक ने खेरागढ़-कागारौल मार्ग पर भी कार्रवाई करते हुए बिना आईएसटीपी के परिवहन कर रहे एक वाहन को थाना कागारौल में निरुद्ध किया।
साथ ही टीमों ने राजाखेड़ा-शमसाबाद मार्ग और राजाखेड़ा-पिनाहट मार्ग पर लगभग 38 वाहनों की चेकिंग की, जिसमें बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट के परिवहन कर रहे 5 वाहनों पर कार्यवाही की गई। इन सभी जगहों पर की गई संयुक्त जांच से खनन माफियाओं और अवैध परिवहन करने वालों में खलबली मच गई है।
अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग में शामिल किसी भी वाहन या व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी के साथ-साथ जिले के अंदरूनी मार्गों पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। संयुक्त टीमें हर रात रूट बदलकर प्रवर्तन कार्रवाई कर रही हैं ताकि खनन माफियाओं को किसी प्रकार की जानकारी न मिल सके। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह सघन अभियान अब रुकने वाला नहीं है, जब तक कि जिले से अवैध खनन और ओवरलोडिंग पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाती।
#AgraNews #IllegalMining #OverloadingCrackdown #UttarPradeshNews #MiningMafia #AgraAdministration #UPPolice #TransportDepartment #MiningDepartment #TodayNewsTrack