अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई
आगरा। जनपद में अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन में अभियान लगातार जारी है। तीन से अठारह नवंबर तक पंद्रह दिवसीय विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के दौरान गठित ज्वाइंट टास्क फोर्स टीमों ने अब तक दो सौ तिहत्तर वाहनों की जांच की है।
इनमें बिना वैध प्रपत्र या ओवरलोड परिवहन करने वाले छब्बीस वाहनों के चालान किए गए हैं। तेईस वाहनों को विभिन्न थानों और चौकियों में निरुद्ध किया गया है, जबकि बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट या टेम्परर्ड प्लेट वाले पचासी वाहनों पर भी कार्रवाई की गई है।
अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग पर प्रभावी रोक लगाने के लिए जनपद स्तरीय की कार्रवाई लगातार जारी है। इस अभियान का उद्देश्य अवैध खनन, ओवरस्पीडिंग और ओवरलोडिंग से होने वाली अप्रिय सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है। खनन विभाग, परिवहन, वन, पुलिस और राजस्व सहित सभी संबंधित विभागों के समन्वय से बनी संयुक्त टीमें प्रभावी प्रवर्तन संबंधी कार्रवाई कर रही हैं।
संयुक्त टास्क फोर्स टीमों द्वारा जनपद की सभी सीमावर्ती तहसीलों खेरागढ़, बाह, फतेहाबाद और किरावली में चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है। इन तहसीलों की सीमाएं अन्य प्रांतों से जुड़ी हैं, जहां से उपखनिज लदे अधिकांश वाहन गुजरते हैं। ऐसे सभी स्थानों पर अवैध खनन, परिवहन, ओवरलोडिंग और ओवरस्पीडिंग के विरुद्ध सघन जांच और कार्रवाई की जा रही है।
अभियान के अंतर्गत संयुक्त जांच दलों द्वारा ओवरलोड खनिज पदार्थों का नियमविरुद्ध परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध चालान और सीजर की कार्रवाई निरंतर जारी है। प्रशासन का कहना है कि इस अभियान से न केवल अवैध खनन और परिवहन पर अंकुश लगेगा बल्कि खनिज राजस्व में भी वृद्धि होगी। इसके साथ ही ओवरस्पीडिंग और ओवरलोडिंग से होने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान केवल दिखावे के लिए नहीं बल्कि सतत प्रवर्तन कार्रवाई का हिस्सा है। सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावी निगरानी रखें और किसी भी स्तर पर अवैध खनन या परिवहन की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें।
प्रशासन का दावा है कि अभियान के दौरान जब्त और चालान किए गए वाहनों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इन पर जुर्माना वसूली की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग जैसी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
#AgraNews #IllegalMining #OverloadingDrive #TransportEnforcement #MiningMafia #AgraAdministration #JointTaskForce #RoadSafety #UPNews #DistrictAction


