आगरा। थाना सिकंदरा क्षेत्र के गैलाना में शुक्रवार रात भीड़ की हिंसा का एक दर्दनाक मामला सामने आया, जिसने पूरे इलाके को हिला दिया। यहां एक ऑटो चालक को चोर समझकर लोगों ने बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी जान ले ली। मृतक की पहचान वनखंडी क्षेत्र में रहने वाले रामू के रूप में हुई है। वह रोज की तरह 6 नवंबर की रात ऑटो चलाकर लौटा था और किराया देने के लिए ऑटो मालिक अंसार के घर जा रहा था, लेकिन अंधेरे में रास्ता भटक गया।
रास्ता पूछने के लिए उसने सतीश नामक व्यक्ति के घर का दरवाजा खटखटाया, मगर सतीश और उसके साथियों ने उसे चोर समझ लिया। लोगों ने रामू को पकड़ लिया, उसके हाथ बांध दिए और लाठियों से जमकर पिटाई की। रामू बार-बार सफाई देता रहा कि वह गलती से दरवाजा खटखटा बैठा है, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। रात करीब तीन बजे आरोपी उसे अधमरी हालत में उसके घर के बाहर फेंककर भाग गए।
सुबह जब परिवार के लोग बाहर निकले, तो रामू खून से लथपथ पड़ा मिला। उसे गंभीर हालत में असोपा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शनिवार को जब शव पोस्टमॉर्टम के बाद लाया गया, तो परिजन और मोहल्ले की महिलाएं अस्पताल के बाहर सड़क पर बैठ गईं और विरोध प्रदर्शन करने लगीं।
महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें सड़क से हटने के लिए धमकाया और मुकदमे की चेतावनी दी। इससे लोगों का गुस्सा और भड़क गया। बाद में पुलिस अधिकारियों ने समझाकर और कार्रवाई का भरोसा देकर प्रदर्शन समाप्त कराया।
थाना प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी के अनुसार, मृतक के परिजनों की तहरीर पर सतीश और राजू नाम के दो आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
रामू की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उसकी पत्नी और चार बच्चे बेसहारा हो गए हैं। इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
#AgraNews #MobLynching #AgraCrime #AutoDriverKilled #SikandraArea #UPPolice #JusticeForRamu #CrimeInUP #BreakingNews #TodayNewsTrack #AgraViolence #UttarPradeshNews
