आगरा। शादी का झांसा देकर शोध छात्रा का यौन शोषण करने, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के प्रोफेसर गौतम जैसवार को शुक्रवार को पुलिस ने प्रयागराज के नैनी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
वह हाईकोर्ट से स्टे लेने के लिए प्रयागराज में अधिवक्ताओं के संपर्क में था। गिरफ्तारी से पहले वह एक हॉस्टल में छिपा हुआ था, जहां पुलिस ने छात्र बनकर दबिश दी और उसे दबोच लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
पीड़िता की शिकायत पर दर्ज हुआ था केस
डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास के अनुसार, पीड़िता डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही शोध छात्रा है। आरोपी गौतम जैसवार उसका को-गाइड था।छात्रा का आरोप है कि शादीशुदा होने के बावजूद प्रोफेसर ने उससे नजदीकियां बढ़ाईं और शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी उसे मध्य प्रदेश के खजुराहो और मथुरा के बरसाना भी लेकर गया, जहां दोनों कई होटलों में ठहरे।
शादी का दबाव डालने पर आरोपी ने कहा कि पीएचडी पूरी होने के बाद विवाह करेगा। उसने कुलपति बनने पर नौकरी देने का भी वादा किया था। जब छात्रा ने झूठे वादों का विरोध किया, तो आरोपी ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।पीड़िता की शिकायत पर 26 अक्तूबर को न्यू आगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। छात्रा के बयान कोर्ट में दर्ज कराए गए और पुलिस ने होटल सहित विभिन्न स्थानों से सबूत भी जुटाए।
विश्वविद्यालय ने की जांच, प्रोफेसर निलंबित
घटना के बाद कुलपति प्रो. आशु रानी ने जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित की थी। समिति ने रिपोर्ट सौंपी, जिसके आधार पर आरोपी प्रोफेसर गौतम जैसवार को निलंबित कर दिया गया।वहीं, विश्वविद्यालय परिसर में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। छात्र संगठनों ने आरोपी की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन की चेतावनी भी दी थी।
हाईकोर्ट से स्टे लेने के लिए प्रयागराज गया था प्रोफेसर
पुलिस अधिकारी ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद आरोपी लगातार गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहा था। वह हाईकोर्ट से अग्रिम स्टे लेने के लिए प्रयागराज चला गया था और वहीं एक हॉस्टल में छिपकर रह रहा था।पुलिस को जब उसकी लोकेशन नैनी क्षेत्र में मिली, तो कई टीमों को प्रयागराज भेजा गया। टीमें सादे कपड़ों में छात्र बनकर हॉस्टलों और होटलों में जानकारी जुटा रही थीं।
छात्र बनकर हॉस्टल में पहुंची पुलिस
आखिरकार पुलिस को सूचना मिली कि गौतम जैसवार संगम होटल के पास एक हॉस्टल में ठहरा हुआ है। शुक्रवार को पुलिसकर्मी छात्र बनकर हॉस्टल में दाखिल हुए और आरोपी की गतिविधियों की जानकारी जुटाई।थोड़ी देर बाद दबिश देकर पुलिस ने आरोपी को उसी कमरे से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे आगरा लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
छात्र संगठनों में रोष, सख्त कार्रवाई की मांग
विश्वविद्यालय में चल रहे इस प्रकरण को लेकर छात्र संगठनों में भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि इस तरह के मामलों में विश्वविद्यालय को सख्त नीति बनानी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी छात्रा के साथ ऐसा उत्पीड़न न हो।
#आगरा_समाचार #ProfessorArrested #यौन_शोषण_मामला #AgraCrimeNews #प्रयागराज_हॉस्टल #UPPoliceAction #AmbedkarUniversity #PhDStudentCase #AgraBreakingNews #CrimeInAgra #ProfessorGautamJaiswar #UniversityScandal #यूपी_पुलिस #StudentExploitation #AgraNewsToday #DrBhimRaoAmbedkarUniversity #PoliceRaidPrayagraj #आगरा_खबरें #AgraViralNews #JusticeForStudent
