आगरा।आगरा रेल मंडल में यात्री सुविधाओं और रेल संरचना को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में पटरियों की आंतरिक स्थिति की बारीकी से जांच करने के लिए अल्ट्रासोनिक फ्लॉ डिटेक्शन (USFD) तकनीक का प्रभावी उपयोग किया जा रहा है। यह उन्नत तकनीक पटरियों में समय के साथ बनने वाले सूक्ष्म और अदृश्य दोषों को प्रारंभिक स्तर पर ही जांचकर चिन्हित करती है। इससे मरम्मत कार्य समय पर पूरा किया जा सके और यात्रियों तथा मालगाड़ियों का परिचालन सुरक्षित और निर्बाध रूप से जारी रहे।
आगरा मंडल में लगभग 1509 किलोमीटर ट्रैक की नियमित जांच USFD मशीनों द्वारा की जा रही है। जांच का अंतर ट्रेनों के आवागमन और ट्रैक पर लोड (GMT) के अनुसार तय होता है, जिसमें मंडल के विभिन्न सेक्शनों में हर दो से चार माह में परीक्षण किया जाता है।
मंडल में कुल 09 USFD टीमें तैनात हैं, जिनमें 13 प्रशिक्षित इंजीनियर कार्यरत हैं। सभी इंजीनियर बी-स्कैन USFD मशीनों से लैस हैं, जिनकी सहायता से ट्रैक की स्थिति का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार होता है और तत्काल विश्लेषण किया जाता है। वेल्ड की सटीक जांच के लिए डिजिटल वेल्ड टेस्टर भी उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे वेल्डिंग में किसी भी प्रकार की खामी तुरंत पकड़ में आ सके।
जांच के दौरान पूरे कार्य का डेटा डिजिटल रूप में दर्ज किया जाता है, जिसे विश्लेषित कर उसी आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाती है। वर्ष 2025-26 में 3612.1 किलोमीटर ट्रैक, 24,527 वेल्ड, 1673 टर्नआउट और 1745 स्विच एक्सपेंशन जॉइंट्स की गहन जांच की गई। जांच में सामने आए नए दोषों की मरम्मत तुरंत कर दी गई, जिससे परिचालन में कोई बाधा न आए और संरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो।
USFD इंजीनियरों को समय-समय पर आरडीएसओ लखनऊ और इरिसेन पुणे जैसे संस्थानों में विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि वे नवीनतम तकनीकी मानकों के अनुरूप कार्य कर सकें और संरक्षा में लगातार सुधार जारी रहे।
USFD तकनीक आज भारतीय रेलवे की सुरक्षा प्रणाली का अहम हिस्सा बन चुकी है। यह न केवल पटरियों की विश्वसनीयता और गुणवत्ता सुनिश्चित करती है, बल्कि समय रहते संभावित खतरों की पहचान कर दुर्घटनाओं की रोकथाम में मजबूत भूमिका निभा रही है। आगरा मंडल इस तकनीक के सफल उपयोग से सुरक्षित परिचालन की दिशा में लगातार उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है।
#AgraRailway #IndianRailways #TrackSafety #USFD #RailwayTechnology #TrainSafety #DigitalInspection #AgraNews
