Agra News: आगरा बनेगा शैक्षिक पर्यटन का हब, साइंस पार्क और नक्षत्रशाला से छात्रों को मिलेगा खगोल विज्ञान का व्यावहारिक ज्ञान

आगरा को विकास की एक और बड़ी सौगात मिली है। 39 करोड़ 62 लाख की लागत से बनने जा रही नक्षत्रशाला और साइंस पार्क न केवल शहर के शैक्षिक पर्यटन को नई दिशा देंगे, बल्कि छात्रों को विज्ञान और खगोलशास्त्र के रहस्यों से रूबरू कराने का एक अनोखा अवसर भी प्रदान करेंगे। इस परियोजना से आगरा में वैज्ञानिक सोच, शैक्षणिक समृद्धि और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।


आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के प्रयासों से आगरा को 39 करोड़ 62 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात मिली है। प्रदेश के तीसरे अत्याधुनिक साइंस पार्क और नक्षत्रशाला का शिलान्यास विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार के साथ उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय करेंगे। यह भव्य आयोजन शाहगंज स्थित सत्तो लाला फूड कोर्ट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान घोषित किया गया।

मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि जब विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी उनके पास थी, तभी इस योजना की रूपरेखा तैयार कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रस्तुत की गई थी। मुख्यमंत्री की सहमति और कैबिनेट में प्रस्ताव पारित होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग की भूमि को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को हस्तांतरित कराया गया।

योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि 39 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से बनने वाली यह नक्षत्रशाला उत्तर प्रदेश की तीसरी विकसित नक्षत्रशाला होगी। इसके निर्माण से छात्रों को खगोलशास्त्र के रहस्यों को नजदीक से समझने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह परियोजना शैक्षिक पर्यटन को बढ़ावा देगी और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलेगी।

अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यह नक्षत्रशाला सौर ऊर्जा से संचालित होगी। लगभग 11,149 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में विकसित होने वाले इस साइंस पार्क में ग्राउंड फ्लोर पर नक्षत्रशाला का निर्माण लोहा मंडी कार्यालय के पीछे, कोठी मीना बाजार के पास किया जाएगा। वहीं लगभग 4,943 वर्ग मीटर क्षेत्र में आकर्षक साइंस पार्क विकसित किया जाएगा, जिसमें एग्जिबिशन हॉल, साइंस वर्कशॉप, पैंट्री, कार्यशाला कक्ष और अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाएं होंगी।

योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखते हुए पूरा परिसर सौर ऊर्जा से संचालित करना है। इससे न केवल बिजली की बचत होगी, बल्कि पर्यावरणीय स्थिरता को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि इस परियोजना से छात्रों को विज्ञान और खगोलशास्त्र के रहस्यों से सीधे जुड़ने का अवसर मिलेगा। इससे आगरा शैक्षिक पर्यटन का हब बनेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि योगेंद्र उपाध्याय के कार्यकाल में आगरा को लगातार बड़ी विकास परियोजनाएं मिली हैं। पहले गंगाजल परियोजना, फिर एशियन मेडिकल कॉलेज को मिनी एम्स के रूप में विकसित करने की दिशा और अब साइंस पार्क एवं नक्षत्रशाला से आगरा का विकास नई ऊंचाइयों को छुएगा।

इस मौके पर योगेंद्र उपाध्याय, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, ओम प्रताप सिंह, सुनील करमचंदानी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

#AgraNews #SciencePark #Planetarium #EducationalTourism #Astronomy #UPGovernment #DevelopmentProjects #AgraDevelopment #ScienceEducation #TourismBoost #YogendraUpadhyay #TechnologyAndInnovation #SolarEnergy #STEMLearning #AgraUpdates #IndiaEducation #SmartCityAgra #InnovationHub #SpaceLearning #AstronomyCentre

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form