Agra News :ऑनलाइन पंजीकरण के साथ अटलपुरम फेज-2 की शुरुआत

 आगरा।आगरा विकास प्राधिकरण ने शहरवासियों को एक और बड़ी सुविधा देते हुए अटलपुरम टाउनशिप के फेज-2 में आवासीय भूखण्डों का पंजीकरण शुरू कर दिया। शुक्रवार को जनहित पोर्टल और एडीए की वेबसाइट पर औपचारिक रूप से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई। फेज-1 की सफलता और मांग को देखते हुए प्राधिकरण ने सेक्टर 4, 5, 6 और 7 में नया आवासीय विस्तार तैयार किया है।

Registration begins for Atalpuram Township Phase 2 residential plots in Agra

शुरुआत के मौके पर परियोजना से संबंधित विस्तृत बुकलेट भी जारी की गई, जिसमें लेआउट, भूखण्डों की श्रेणी, सुविधाएं और आवेदन प्रक्रिया का पूरा विवरण शामिल है। इस अवसर पर एडीए के अधिकारी और बोर्ड सदस्य मौजूद रहे।

ADA launches online booking for new housing plots in Atalpuram Agra

बैठक में अधिकारियों ने कहा कि फेज-1 की तरह पंजीकरण, लॉटरी और प्लॉट आवंटन की पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और तय समयसीमा के अनुसार पूरी की जाएगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि अटलपुरम टाउनशिप के डेवलपमेंट प्लान के अनुरूप आधुनिक सुविधाओं और गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे का विकास समय पर पूरा हो, ताकि यहां बसने वाले लोगों को बेहतर जीवन स्तर मिल सके।

Agra Development Authority starts Phase 2 registration of Atalpuram Township

एडीए ने बताया कि टाउनशिप फेज-2 में कुल 518 आवासीय भूखण्ड उपलब्ध हैं। इनमें

  • 156 एमआईजी-3,

  • 214 एचआईजी,

  • 148 सुपर एचआईजी
    शामिल हैं। आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया से किए जा सकेंगे।

प्राधिकरण की ओर से बताया गया कि आवेदन से लेकर जांच और आवंटन तक की सभी कार्यवाही वास्तविक समय में मॉनिटर की जाएगी। आवेदकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर परियोजना और रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए 0562-2510070 और 9084407890 पर संपर्क किया जा सकता है।

#Agra #ADA #AtalpuramTownship #HousingProjects #RealEstateAgra #PlotRegistration #UrbanDevelopment

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form