आगरा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य के तहत जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने शनिवार को आगरा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में स्थित गणपति अपार्टमेंट्स और कॉलोनी का दौरा कर घर-घर सर्वे कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से सीधे संवाद किया और बूथ लेवल ऑफिसरों द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने विधानसभा आगरा उत्तर के बूथ संख्या 207 और 208 पर जाकर मतदाता सूची के सत्यापन कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बीएलओ अंकुश गौतम और नजमा बेगम से बातचीत कर सर्वे की प्रगति जानी और मैपिंग कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सही और अद्यतन मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती का आधार है, इसलिए इस अभियान को अत्यंत गंभीरता और पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि एसआईआर अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध और त्रुटिरहित बनाना है, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने मतदाताओं से सीधे बातचीत करते हुए उनसे जानकारी ली कि क्या उनके नाम सही पते पर दर्ज हैं या किसी अन्य स्थान पर दोहराव तो नहीं है। बीएलओ द्वारा नवविवाहितों और हाल ही में स्थानांतरित होकर आए लोगों की जानकारी भी एकत्र की जा रही है, ताकि मतदाता सूची को अद्यतन किया जा सके।
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान संकलित जानकारी के आधार पर परिवारों और व्यक्तियों की सटीक मैपिंग की जा रही है, जिससे दोहरे नामों और गलत प्रविष्टियों को हटाया जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में यह सर्वे नियोजित तरीके से किया जा रहा है और सभी टीमों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि हर मतदाता तक पहुँचा जाए।
निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य 4 नवम्बर से प्रारंभ हुआ है और यह 4 दिसम्बर तक चलेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इस अवधि में सभी विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर सर्वे कर मतदाता सूची के सत्यापन और सुधार का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने जानकारी दी कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के लिए जनपद में डिस्ट्रिक्ट कॉन्टैक्ट सेंटर (DCC) की स्थापना की जा चुकी है, जो 4 नवम्बर से क्रियाशील है। इसमें कॉल रिकॉर्डिंग, सीसीटीवी कैमरे, कंप्यूटर, स्कैनर और प्रिंटर की व्यवस्था की गई है। केंद्र पर सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक स्टाफ तैनात रहेगा। संपर्क के लिए लैंडलाइन नंबर 0562-2250170 और टोल-फ्री नंबर 1950 (मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ) जारी किया गया है, जिस पर नागरिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी यमुनाधर चौहान, एसीएम द्वितीय और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विनोद कुमार, सुपरवाइजर जीवेन्द्र प्रकाश सहित संबंधित अधिकारी और बीएलओ मौजूद रहे।जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान का उद्देश्य केवल डेटा संग्रह नहीं बल्कि लोकतंत्र को मजबूत बनाना है। प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो यही प्रशासन की प्राथमिकता है।
#AgraNews #VoterList #ElectionCommission #SIRSurvey #AgraDM #VoterAwareness #ElectionUpdate #UPNews #GoodGovernance #SVEEPCampaign


