आगरा : अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर गुरुवार को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहली बार ताजमहल घूमने आगरा पहुंचे। उन्होंने डायना बेंच पर बैठकर तस्वीरें खिंचवाईं और परिसर में करीब 45 मिनट तक समय बिताया। ट्रंप जूनियर वाइट आउटफिट में नजर आए, जबकि उनकी गर्लफ्रेंड रेड वेस्टर्न ड्रेस पहने थीं।
कपड़े बदलने के बाद ट्रंप जूनियर गोल्फ कार्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट पहुंचे और अंदर प्रवेश किया। रॉयल गेट से ताजमहल का नजारा देखने के बाद वे सेंट्रल टैंक और मुख्य गुंबद तक गए, जहां उन्होंने इतिहास, निर्माण शैली और वास्तुकला से जुड़ी जानकारी ली। ताज भ्रमण के दौरान 40 देशों से आए 120 से अधिक विदेशी मेहमान भी परिसर में मौजूद थे।
गाइड नितिन ने बताया कि ट्रंप जूनियर ने ताजमहल के निर्माण में लगे मजदूरों की संख्या, उनकी उत्पत्ति, संगमरमर कहां से आया और कीमती पत्थरों के उपयोग से संबंधित कई सवाल पूछे।
नगर निगम ने वीवीआईपी दौरे को देखते हुए ताजमहल और फतेहाबाद रोड क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया। अलग-अलग स्थानों से 12 आवारा गोवंश और 16 कुत्तों को पकड़कर शिफ्ट किया गया। यातायात, सुरक्षा और साफ-सफाई की अतिरिक्त व्यवस्थाएं भी की गईं।
छह साल पहले डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल आए थे और उन्होंने परिसर में लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल चलते हुए फोटोशूट कराया था। विजिटर बुक में उन्होंने ताजमहल को भारतीय संस्कृति का प्रतीक बताया था।
ताज भ्रमण के बाद ट्रंप जूनियर होटल लौटे और फिर अपना सामान लेकर विशेष विमान से गुजरात के जामनगर रवाना हुए। वे 21 नवंबर को उदयपुर में एक हाई प्रोफाइल शादी में शामिल होंगे। सुरक्षा को लेकर अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की टीम पहले से राजस्थान पहुंच चुकी है।
यह डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का भारत का दूसरा दौरा है। इससे पहले वे 2018 में व्यवसायिक यात्रा पर नई दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता आए थे।
#DonaldTrumpJr #TajMahal #AgraNews #VIPVisit #IndiaTour #TravelUpdates #DianaBench #TourismIndia #GlobalNews #HistoricMonuments
