फतेहाबाद। थाना डौकी के कुंडोल गांव में शुक्रवार सुबह 10 बजे 60 वर्षीय राजन देवी की नौकर ने फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। घटना पशुओं के बाड़े में हुई, जहां मृतका रोजाना अपने काम के लिए आती थीं।
पुत्र राजेन्द्र सिंह ने बताया कि उनकी मां उपले बना रही थीं, तभी नौकर छोटू का पुत्र सत्तार ने उन पर अचानक फावड़े से हमला किया। महिला ने विरोध किया, लेकिन हमलावर ने सर पर कई बार फावड़ा वार किया। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद नौकर गेट बंद करके घर से भाग गया, लेकिन पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना डौकी पुलिस और अन्य थानों की फोर्स गांव में तैनात कर दी गई। आरोपी नौकर दूसरे समुदाय का होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से अतिरिक्त फोर्स बुलाया गया। गांव में तनाव व्याप्त है।
डीसीपी पूर्वी जोन अभिषेक अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और बताया कि आरोपी कई वर्षों से परिवार के यहां काम करता था। कुछ दिन पहले नशे की आदत के कारण उसे नौकरी से हटाया गया था। आरोपी से पूछताछ जारी है।
राजेंद्र सिंह की तहरीर पर छोटू के पुत्र सत्तार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
#Fatehabad #WomanMurder #ServantAttack #VillageTension #CrimeNews #BreakingNews #PoliceArrest #AnimalPenIncident #ElderlySafety #IndiaNews


.jpeg)
.jpeg)