Agar News: रिटायर दरोगा के यहां चोरी, घर का ताला तोड़कर दिया वारदात को अंजाम, पुलिस जांच में जुटी

 फतेहाबाद। कस्बा फतेहाबाद में चोरों ने रिटायर दरोगा के घर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना रात के समय हुई, जब चोरों ने शिवाजी नगर निवासी स्वामी सिंह सिकरवार के घर में गेट की कुंडी तोड़कर प्रवेश किया। अंदर घुसकर चोरों ने थाना फतेहाबाद में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर विपिन कुमार के कमरे का ताला भी तोड़ दिया।

Police investigate burglary at retired CISF officer’s home in Fatehabad.

सुबह विपिन कुमार छुट्टी से लौटे और उन्होंने मकान मालिक को घटना की जानकारी दी। स्वामी सिंह के पिता मानसिंह सिकरवार, जो सीआईएसएफ से सेवानिवृत्त उप निरीक्षक हैं, मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। कंप्यूटर ऑपरेटर ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना फतेहाबाद की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

Burglars breaking locks and entering retired CISF officer’s home in Fatehabad, police on-site investigating.

पुलिस का कहना है कि सर्दियों के मौसम में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है और यह एक चुनौती बनकर सामने आई है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर सतर्कता बढ़ा दी है। जांच जारी है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।


#FatehabadCrime #BurglaryAlert #RetiredOfficerHomeBurgled #PoliceInvestigation #HomeSecurity #CISFOfficerTargeted #FatehabadNews #CrimeUpdate #LockBreakIncident #LocalAlert

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form