Train Robbery News:फिरोजाबाद रेलवे पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक महिला सहित चार गिरफ्तार, आठ मोबाइल और जेवरात बरामद

फिरोजाबाद। त्योहारों और विवाह के मौसम में ट्रेनों व प्लेटफार्मों पर यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर कीमती सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश जीआरपी फिरोजाबाद पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने एक महिला सहित चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आठ मोबाइल फोन, एक पीली धातु का मंगलसूत्र, एक सफेद धातु का बिछुआ और एक अवैध चाकू बरामद किया है। बरामद सामान की कुल कीमत करीब एक लाख पचास हजार रुपये आंकी गई है।

Firozabad GRP arrests four-member train theft gang

पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के निर्देशन में और क्षेत्राधिकारी रेलवे इटावा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थानाध्यक्ष जीआरपी फिरोजाबाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर यात्रियों के कीमती सामान चोरी करने वाला एक संगठित गिरोह फिरोजाबाद स्टेशन के आसपास सक्रिय है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने माल गोदाम के पास दबिश दी और चारों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में संदीप कुमार निवासी एटा, मोनू सैनी निवासी फर्रुखाबाद, सुरेश पाल निवासी फिरोजाबाद और अभियुक्ता उमा उर्फ कल्लो उर्फ अनीता निवासी फर्रुखाबाद हैं। पूछताछ में सभी ने कबूल किया कि वे मिलकर ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर यात्रियों की भीड़भाड़ के बीच चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। त्योहारों और विवाह के सीजन में जब ट्रेनों और स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है, तब यह गिरोह यात्री बनकर सफर करता है और मौका पाकर यात्रियों के मोबाइल फोन, बैग, गहने व अन्य कीमती सामान चोरी कर लेता है। चोरी का माल एक-दूसरे को पास कर देते हैं ताकि कोई भी पकड़ा न जाए।

पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि गिरोह के सदस्य अलग-अलग ट्रेनों में सवार होकर यात्रियों पर नजर रखते थे और जहां मौका मिलता, वहां चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। गिरोह में शामिल महिला का इस्तेमाल यात्रियों का विश्वास जीतने और सुरक्षा बलों की नजरों से बचने के लिए किया जाता था। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से आठ मोबाइल फोन, एक पीली धातु का मंगलसूत्र, एक सफेद धातु का बिछुआ और एक अवैध चाकू बरामद किया गया है।

अभियुक्त संदीप कुमार पर जीआरपी फर्रुखाबाद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल और नयागांव थाना एटा में चोरी, आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम समेत कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। अन्य तीनों अभियुक्तों के खिलाफ भी चोरी, हथियार रखने और आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के मामले दर्ज हैं। पुलिस अब गिरोह के नेटवर्क और चोरी के माल की खरीद-फरोख्त करने वाले अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के सीजन में इस तरह के गिरोह सक्रिय हो जाते हैं जो यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। यात्रियों को हमेशा सतर्क रहना चाहिए और अपने मोबाइल फोन, पर्स, बैग जैसे कीमती सामान पर लगातार नजर रखनी चाहिए। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर तुरंत रेलवे पुलिस या आरपीएफ को सूचित करें।

जीआरपी फिरोजाबाद पुलिस टीम की इस कार्रवाई से यात्रियों में राहत का माहौल है। रेलवे पुलिस ने दावा किया है कि इस गिरोह के पकड़े जाने से यात्रियों से मोबाइल और सामान चोरी की घटनाओं में काफी कमी आएगी। पुलिस ने कहा है कि रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में गश्त बढ़ाई जा रही है और आगे भी ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

#FirozabadPolice #GRPFirozabad #TrainTheftCase #RailwayCrime #UttarPradeshNews #CrimeNewsIndia #PoliceAction #RailwaySecurity #TrainPassengersSafety #FirozabadNews #WomenCriminalArrested #StolenGoodsRecovered #LawAndOrder #IndianRailways #GRPAction #CrimeBusted #FirozabadUpdates #PoliceInvestigation #TrainRobberyCase #UPPolice

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form