Agra News: बेंगलुरु से आगरा आते वक्त इंडिगो फ्लाइट में महिला का बैग चोरी, लैपटॉप समेत महत्वपूर्ण डेटा गायब

आगरा। बेंगलुरु से आगरा आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। उड़ान के दौरान ही एक महिला यात्री का बैग चोरी हो गया। बैग में लैपटॉप समेत कंपनी का महत्वपूर्ण डेटा मौजूद था। आगरा पहुंचने पर जब महिला ने बैग खोजने की कोशिश की तो वह गायब मिला। एयरपोर्ट अधिकारियों और एयरलाइन स्टाफ को सूचना देने के बाद भी बैग नहीं मिला, जिसके बाद पीड़िता ने थाना शाहगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Indigo flight at Agra Airport after Bengaluru to Agra journey, where a woman’s laptop bag was stolen mid-air.

बेलनगंज निवासी आकांक्षा गोयल बनीं चोरी की शिकार
बेलनगंज निवासी आकांक्षा गोयल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 28 अक्तूबर को इंडिगो की उड़ान संख्या 6E941 से बेंगलुरु से आगरा आ रही थीं। उनका पीएनआर नंबर EYD6NK और सीट नंबर 37E था। आकांक्षा ने बताया कि उन्होंने उड़ान भरने से पहले अपना काले रंग का बैग सीट के ऊपर केबिन में रखा था। आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर विमान उतरने के बाद जब उन्होंने बैग निकालने की कोशिश की तो वह गायब था।

लैपटॉप और जरूरी दस्तावेज थे बैग में
महिला यात्री ने बताया कि उस बैग में उनका लैपटॉप, मोबाइल चार्जर और कुछ जरूरी दस्तावेज रखे थे। लैपटॉप में कंपनी का महत्वपूर्ण डेटा सेव था। बैग गायब देखकर उन्होंने फ्लाइट क्रू से मदद मांगी। एयरलाइंस स्टाफ ने पूरे केबिन में तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

एयरलाइन ने दिए आश्वासन, पुलिस जांच में जुटी
महिला यात्री की शिकायत पर इंडिगो एयरलाइन के अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि आगमन के समय की वीडियो रिकॉर्डिंग और सभी यात्रियों के संपर्क विवरण पुलिस को उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके बाद आकांक्षा ने थाना शाहगंज में तहरीर देकर केस दर्ज कराया।

सीसीटीवी फुटेज से होगी जांच
डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि थाना छत्ता क्षेत्र के बेलनगंज निवासी आकांक्षा गोयल एक निजी कंपनी में नौकरी करती हैं। 28 अक्तूबर को वह इंडिगो फ्लाइट से बेंगलुरु से आगरा आई थीं। उड़ान के दौरान उनका बैग चोरी हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एयरपोर्ट और विमान की सुरक्षा फुटेज खंगालने के लिए आदेश दिए गए हैं।


पुलिस ने मांगा यात्रियों का विवरण
पुलिस ने एयरलाइन कंपनी से सभी यात्रियों की सूची, बोर्डिंग विवरण और सुरक्षा फुटेज मांगे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि उड़ान के दौरान बैग किसने उठाया। जांच के बाद यह साफ होगा कि घटना फ्लाइट में हुई या बैग किसी अन्य यात्री द्वारा गलती से उठा लिया गया।फ्लाइट में इस तरह की चोरी की घटना सामने आने से यात्रियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। एयरलाइन ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

#AgraNews #IndigoFlightTheft #BengaluruToAgra #LaptopStolen #InFlightTheft #AkankshaGoyal #AgraAirport #ShahganjPolice #IndigoAirlines #AirTravelSecurity #UPNews #TodayNewsTrack

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form