आगरा। ऑपरेशन मुस्कान टीम, जीआरपी अनुभाग आगरा की कड़ी मेहनत से संस्कार बालगृह पुरानी दिल्ली में मिले गुमशुदा उत्तर प्रदेश के दो बच्चों को उनके परिवार के सुपुर्द किया गया। यह कार्य पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा के निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक आगरा/इटावा अनुभाग के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ऑपरेशन मुस्कान के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
घटना का विवरण
संस्कार बालगृह में मिले बालक उम्र लगभग 14 और 13 वर्ष के थे। बच्चों से शालीनतापूर्वक बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि वे जिला मैनपुरी, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और 26 अक्टूबर 2025 से घर से बिना बताए कहीं चले गए थे। ऑपरेशन मुस्कान टीम ने बच्चों द्वारा बताए गए पते को सी प्लान एप्लीकेशन के माध्यम से ट्रेस किया। टीम ने विभिन्न संभ्रांत व्यक्तियों से संपर्क किया, जिसमें से एक व्यक्ति ने बच्चों के पिता से संपर्क कराया।
बच्चों के पिता ने बताया कि उनके पास मोबाइल नहीं है और उन्होंने आवश्यक दस्तावेज लेकर बालगृह आए। इसके बाद, माननीय न्यायालय और CWC 5 द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर बच्चों को पिता के सुपुर्द किया गया।
#OperationMuskaan #AgraPolice #MissingChildren #ChildSafety #GRPAgra #BalgrahDelhi #ChildRescue #AgraNews #UPNews #PoliceSuccess
