Agra News :सरदार पटेल जयंती पर आगरा में विशाल एकता पदयात्रा निकली

 आगरा। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भाजपा दक्षिण विधानसभा की ओर से भव्य रन फॉर यूनिटी एवं एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। नूरी दरवाजा स्थित भगत सिंह प्रतिमा से पदयात्रा की शुरुआत हुई, जहां कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने हजारों कार्यकर्ताओं और एनसीसी कैडेट्स के साथ सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Sardar Patel Jayanti Unity Walk in Agra with BJP leaders, NCC cadets and citizens carrying the national flag.

पदयात्रा में हाथों में तिरंगा लेकर वंदे मातरम और भारत माता की जय के जोशीले नारों ने पूरे वातावरण को राष्ट्रभक्ति से भर दिया। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर यात्रियों का स्वागत किया गया। पदयात्रा में कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय नागरिक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

BJP Unity Rally in Agra celebrating Sardar Patel Jayanti with leaders and public marching together.

नूरी दरवाजा से शुरू हुई पदयात्रा पुरानी इमरजेंसी हॉस्पिटल रोड, व्यास मार्केट, घटिया रोड, विक्टोरिया इंटर कॉलेज, खटीक पाड़ा और कालीवाड़ी होते हुए पुनः नूरी दरवाजा पहुंची, जहां एक विशाल जनसभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में सरदार पटेल की करीब 6 फीट ऊंची मनमोहक झांकी सबके आकर्षण का केंद्र रही। बैंड बाजे की ध्वनि और राष्ट्रगीतों ने पदयात्रा को ऐतिहासिक माहौल प्रदान किया। लोगों ने झांकी के साथ फोटो और सेल्फी भी लीं।

जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि सरदार पटेल ने न केवल रियासतों को जोड़ा, बल्कि भारत को एकता के सूत्र में बांधने का अद्भुत प्रयास किया, जो आज भी हर नागरिक के लिए प्रेरणा है। पाठक ने कहा कि भाजपा सरदार पटेल के सपनों को पूरा करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।

कार्यक्रम आयोजक योगेंद्र उपाध्याय ने सरदार पटेल को अखंड भारत का वास्तविक निर्माता बताया। उन्होंने कहा कि 562 से अधिक रियासतों को एकजुट कर भारतीय गणराज्य की नींव रखने का श्रेय सरदार पटेल को जाता है। उपाध्याय ने यह भी कहा कि ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है, जो भारत की एकता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है।

पदयात्रा में सबसे अधिक प्रभावित करने वाला नजारा एनसीसी कैडेट्स का उत्साह रहा, जिन्होंने पूर्ण अनुशासन के साथ तिरंगा हाथ में लिए भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से लोगों में जोश भर दिया।

रास्ते में व्यापार मंडल द्वारा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, नागरिक और एनसीसी कैडेट शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक खरे ने किया।

#RunForUnity #SardarPatelJayanti #AgraNews #UnityMarch #BJP #NationalUnity #IndiaPolitics #Padayatra #NCCCadets #SardarPatel #UttarPradeshNews #RunForUnityAgra #PoliticalNews #PublicRally #NationalIntegration


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form