Agra News :एसएन मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के लिए अल्ट्रासाउंड प्रशिक्षण

आगरा।  सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज, आगरा ने चिकित्सा शिक्षा को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज तीन दिवसीय 'प्वाइंट-ऑफ-केयर अल्ट्रासाउंड (POCUS) एवं इकोकार्डियोग्राफी (ECHO)' कार्यशाला का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम Fiona Stanley Hospital (FSH), ऑस्ट्रेलिया और National Emergency Life Support (NELS) टीम के सहयोग से आयोजित किया गया।

"Medical professionals participating in POCUS and ECHO hands-on workshop at SN Medical College Agra, conducted in collaboration with Fiona Stanley Hospital Australia"

कार्यशाला का उद्देश्य चिकित्सकों को नवीनतम नैदानिक तकनीकों से अवगत कराना और उनकी क्लिनिकल दक्षताओं को बढ़ाना है। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) प्रशांत गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में एनेस्थीसिया, सर्जरी और मेडिसिन विभाग के 18 स्नातकोत्तर चिकित्सकों ने भाग लिया।

Fiona Stanley Hospital, ऑस्ट्रेलिया से आए विशेषज्ञ डॉ. Adrian Goudie और डॉ. Ngaire Caruso ने प्रतिभागियों को POCUS और ECHO तकनीकों पर हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण का पहला दिन अल्ट्रासाउंड की मूलभूत अवधारणाओं, इमेज ऑप्टिमाइज़ेशन और Abdominal Aortic Aneurysm पर केंद्रित रहा। इस दौरान प्रतिभागियों को वास्तविक नैदानिक परिस्थितियों में उपकरणों के प्रयोग का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

"Postgraduate medical students receiving hands-on training in Point-of-Care Ultrasound (POCUS) and Echocardiography (ECHO) at SN Medical College Agra, under guidance of international experts from Fiona Stanley Hospital, Australia"

प्राचार्य और डीन प्रो. (डॉ.) प्रशांत गुप्ता ने कहा कि यह कार्यशाला अंतरराष्ट्रीय सहयोग और तकनीकी ज्ञान के आदान-प्रदान का उत्कृष्ट उदाहरण है। POCUS और ECHO जैसे कौशल चिकित्सकों के लिए अत्यंत आवश्यक हैं, ताकि वे आपातकालीन और क्लिनिकल सेटिंग में मरीज़ों को त्वरित और सटीक देखभाल प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि यह पहल संस्थान में चिकित्सा शिक्षा और क्लिनिकल उत्कृष्टता के मानकों को ऊँचा उठाएगी।

कार्यशाला के सफल आयोजन में डॉ. अर्चना अग्रवाल (Nodal NELS), डॉ. योगिता द्विवेदी, डॉ. चंद्र प्रकाश, डॉ. अनुभव गोयल और डॉ. सूर्य कमल वर्मा का सक्रिय सहयोग रहा। डॉ. बृजेश शर्मा, डॉ. राजीव पुरी, डॉ. अखिल प्रताप सिंह, डॉ. अतिहार्श मोहन अग्रवाल और डॉ. बसंत गुप्ता ने भी कार्यक्रम में योगदान दिया।

तीन दिवसीय इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को POCUS और ECHO के नवीनतम तकनीकी ज्ञान से लैस किया जाएगा, जो भविष्य में चिकित्सा शिक्षा में आधुनिक तकनीकों के समावेशन और चिकित्सकों की क्लिनिकल दक्षताओं को विश्व स्तरीय बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।

#POCUSWorkshop #ECHOTraining #SNMedicalCollege #AgraHealthcare #MedicalEducation #ClinicalSkills #FionaStanleyHospital

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form