लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शनिवार को सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए ताकि कोई भी अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल न हो और सभी पात्र नागरिकों का नाम जोड़ा जा सके।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार प्रदेश में SIR अभियान तेजी से चल रहा है। सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मतदाता सूची को सही, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाया जाए। उन्होंने कहा कि सही मतदाता सूची लोकतंत्र की मजबूती का आधार है।
बैठक में यह जानकारी दी गई कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक करके उन्हें SIR अभियान की प्रक्रिया बताई है। साथ ही उनसे बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त करने का अनुरोध किया गया है, जो बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) की सहायता करेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर जिलों में गणना प्रपत्र की छपाई पूरी हो चुकी है। हालांकि प्रयागराज, मेरठ, हरदोई, बहराइच, वाराणसी, बलरामपुर, सोनभद्र, गाजीपुर, देवरिया, अमरोहा, जौनपुर, फतेहपुर, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, गोरखपुर, कासगंज, आगरा, उन्नाव, बदायूं, बांदा और हापुड़ जिलों को प्रपत्र वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर तक सभी जिलों में गणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत वितरण पूरा कर लिया जाए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा
उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बीएलओ ऐप का नया संस्करण (8.7) डाउनलोड करें और जिन मतदाताओं को गणना प्रपत्र दिए जा रहे हैं, उन्हें ऐप पर मार्क करते रहें ताकि प्रगति ऑनलाइन अपडेट होती रहे। मतदाता चाहें तो voters.eci.gov.in पोर्टल पर जाकर अपने मोबाइल नंबर से गणना प्रपत्र ऑनलाइन भी भर सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची में जिन लोगों के नाम दर्ज हैं, उन्हें वर्तमान सूची से मिलाने (मैपिंग) का कार्य अगले दो दिनों में पूरा किया जाए।उन्होंने मतदाताओं की सुविधा के लिए “बुक ए कॉल विद बीएलओ” सुविधा की जानकारी दी। इस सुविधा के जरिए मतदाता ऑनलाइन अपने बीएलओ से बात करने का अनुरोध कर सकते हैं और बीएलओ को 48 घंटे के भीतर जवाब देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस सेवा का प्रचार “वोटर हेल्पलाइन 1950” की तरह किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत सभी जिलों में जिला संपर्क केंद्र (District Contact Centre - DCC) सक्रिय किए जा चुके हैं। यहां मतदाताओं के सवालों का समाधान किया जाएगा। किसी भी जिले के डीसीसी से संपर्क करने के लिए उस जिले का एसटीडी कोड डालकर 1950 डायल किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि SIR अभियान की प्रगति प्रतिदिन मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही किसी भी भ्रामक खबर पर तुरंत सही जानकारी दी जाए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को बीएलओ का मानदेय समय पर देने और कार्य में लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।उन्होंने अंत में सभी राजनीतिक दलों और नागरिकों से अपील की कि वे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय सहयोग करें ताकि प्रदेश की मतदाता सूची पूरी तरह से सही, अद्यतन और पारदर्शी हो सके।
#UPNews #ElectionCommission #VoterListRevision #SpecialIntensiveRevision #UPChiefElectoralOfficer #NavdeepRinwa #VoterRegistration #VoterAwareness #BLOApp #UPAdministration #ECINews #DemocracyInAction #UttarPradesh
