राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगरा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शहीद स्मारक संजय प्लेस पर आयोजित समारोह में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ केवल राष्ट्रगीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा की आवाज है, जिसने गुलामी की बेड़ियों में जकड़े भारत को नई दिशा और ऊर्जा दी।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण और भारत माता व बंकिमचंद्र चटर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई। सभी उपस्थित जनों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ का गायन किया और आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी संकल्प की शपथ ली। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सजीव प्रसारण भी देखा और सुना गया।
अपने संबोधन में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ केवल राष्ट्रगीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा की आवाज है। इस गीत ने गुलामी के दौर में भारत को नई राह, नई ऊर्जा और एकता का संदेश दिया। यह गीत त्याग, श्रद्धा और समर्पण की भावना से ओत-प्रोत है। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान यह गीत हमारे शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना। उन्होंने कहा कि जब भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने का संकल्प ले रहा है, तब ‘वंदे मातरम्’ की पंक्तियां नई पीढ़ी को प्रेरित करती रहेंगी।
मंत्री ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ वह मूल मंत्र है जिसने भारत को एकता के सूत्र में बांधा। यह वही स्वर है जिसके साथ देशभक्त और क्रांतिकारी हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए। इस गीत ने हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी वर्गों को एकजुट कर भारत को स्वतंत्रता की राह दिखाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर इसे जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि नई पीढ़ी इस गीत के ऐतिहासिक और भावनात्मक महत्व को समझ सके।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि ऐसे आयोजन देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक गौरव की भावना को सशक्त करते हैं। इनसे राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में योगदान देने की प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम में शिव शंकर शर्मा, हेमंत भोजवानी, मुनेंद्र जादौन, शरद चौहान, मनीष गौतम, शैलू शर्मा, रोहित कत्याल, डॉक्टर रुचि चतुर्वेदी, डॉक्टर सुरभि शर्मा, नितिन अग्रवाल, अजय शर्मा, अर्चना राजपूत, पंकज मिश्रा, सौरभ वशिष्ठ, प्रीति सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक, शिक्षक, विद्यार्थी और सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित जनों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के उद्घोष के साथ राष्ट्रगीत की प्रतिध्वनि से शहीद स्मारक परिसर को गूंजा दिया।
#VandeMataram150Years | #VandeMataram | #NationalSong | #AgraNews | #JayveerSingh | #TourismAndCulture | #AgraEvents | #PatrioticSpirit | #SelfReliantIndia | #SwadeshiSankalp | #NationalUnity | #FreedomMovement | #BankimChandraChattopadhyay | #YogiAdityanath | #NarendraModi | #AzadiKaAmritMahotsav | #IndiaPride | #PatrioticCelebration | #AgraLive | #TodayNewsTrack



.jpeg)

