आगरा। आगरा का आईएसबीटी अब एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होने जा रहा है। शासन ने इसके पुनर्निर्माण को स्वीकृति दे दी है और गाजियाबाद की मिडसन कंपनी को पीपीपी मॉडल पर निर्माण का टेंडर भी आवंटित हो चुका है।
गत वर्ष आईएसबीटी के विस्तृत सर्वे में भूमि, कब्जा, कोर्ट मामले, संरचना और जन-सुविधाओं की स्थिति का मूल्यांकन किया गया था। अब कागजी औपचारिकताएं और नक्शे को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया जारी है, जिसके बाद आईएसबीटी को आधुनिक, बहुमंजिला और अत्याधुनिक सुविधाओं वाले नए स्वरूप में तैयार किया जाएगा
आईएसबीटी समेत तीन प्रमुख बस स्टेशनों ईदगाह व बिजलीघर के सर्वे की रिपोर्ट गत वर्ष शासन को भेजी गई थी। जिसमें आईएसबीटी के प्रस्ताव को शासन से स्वीकृति मिल चुकी है। इसका निर्माण पीपीपी मॉडल यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत किया जाएगा। गाजियाबाद की मिडसन कंपनी को टेंडर आवंटित हो चुका है। कागजी प्रक्रिया और नक्शे को अंतिम रूप देने का काम चल रहा है। इससे पहले विलमार्ट कंपनी को यह कार्य मिला था, लेकिन परियोजना आगे नहीं बढ़ सकी थी।
गत वर्ष जिला प्रशासन, रोडवेज और निजी कंपनी के अधिकारियों ने मिलकर आईएसबीटी, ईदगाह और बिजलीघर बस अड्डों का विस्तृत सर्वे किया था। सर्वे में जमीन की स्थिति, कब्जा, कोर्ट के मामलों सहित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं की जांच की गई थी। पूरी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई थी।
पीपीपी मॉडल पर होगा अत्याधुनिक निर्माण
आरएम बीपी अग्रवाल ने बताया कि आईएसबीटी काे एयरपोर्ट की तर्ज पर आलमबाग की तरह से पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाएगा। शासन से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। अब कागजी प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसमें नक्शे को अंतिम रूप देना तकनीकी टीम से स्वीकृत कराया जाना है। यह बस अड्डा आधुनिक ढांचे में तैयार होगा। नीचे बेसमेंट, ऊपर बस संचालन और तीन से पांच मंजिल तक यात्री सुविधाओं वाली इमारत। सभी सेवाओं को एक ही छत के नीचे लाया जाएगा ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इन बिंदुओं पर हुआ था सर्वे
- भूमि का कुल एरिया
- भूमि पर कब्जे की स्थिति
- कोई मामला कोर्ट में लंबित तो नहीं
- स्टेशन की वर्तमान स्थिति
- बाउंड्रीवाल, वर्कशॉप और अतिक्रमण की स्थिति
- जन सुविधाओं और मैन पावर की उपलब्धता
एयरपोर्ट जैसी होंगी हाईटेक सुविधाएं
- हाईटेक टॉयलेट
- आरामदायक बेंच व कुर्सियां
- आधुनिक रेस्टोरेंट और कॉफी हाउस
- मल्टीप्लेक्स
- फूड प्लाजा
- भव्य प्रवेश द्वार
- आकर्षक साइनेज
- स्नानागार
- स्टे रूम
- मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट
- आधुनिक लाइटिंग
सरकार का उद्देश्य पीपीपी मॉडल के ज़रिए बस स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाकर यात्रियों को उच्च गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराना है। परियोजना के क्रियान्वयन के बाद आगरा में परिवहन ढांचा पूरी तरह बदलने की उम्मीद है।
आईएसबीटी को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसको पीपीपी मॉडल के तहत बनाया जाएगा। शासन से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। गाजियाबाद की एक कंपनी ने टेंडर लिया है। मौजूदा समय में कागजी प्रक्रिया की कार्रवाई चल रही है।
बीपी अग्रवाल, आरएम रोडवेज
#AgraISBT #AgraNews #UPNews #ISBTRedevelopment #AirportStyleISBT
#PPPPModelProject #MidsonCompany #AgraDevelopment #TransportInfrastructure
#IndiaInfrastructure #BusTerminalUpgrade #SmartCityAgra #UttarPradeshUpdates
#UrbanTransportIndia #AgraCityTransformation

.jpeg)
