Agra News : फतेहाबाद से लापता छात्रा का शव पांचवें दिन यमुना नदी में मिला, परिवार में कोहराम

आगरा। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव जरारी की 12 वर्षीय कक्षा 6 की छात्रा निशा का शव मंगलवार सुबह यमुना नदी में मिला। निशा पिछले पांच दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता थी। परिजनों ने शव की पहचान उसके कपड़ों के आधार पर की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

Fatehabad police recover body of 12-year-old missing girl Nisha from Yamuna River

स्कूल जाते समय हुई थी लापता

पिछले गुरुवार को निशा रोज की तरह घर से स्कूल के लिए निकली थी। रास्ते में उसने अपने छोटे भाई से कहा था कि साइकिल की चैन उतर गई है, वह उसे ठीक करके पीछे से आ जाएगी। इसके बाद वह अचानक गायब हो गई।परिवार ने रात तक इंतजार किया और फिर पुलिस को सूचना दी।

साइकिल और स्कूल बैग जंगल में मिले थे

लापता होने के अगले दिन शुक्रवार की सुबह स्वारा देवी मंदिर के पास स्थित जंगल में उसकी साइकिल और स्कूल बैग बरामद हुए। इससे मामला और संदिग्ध हो गया। पुलिस ने कई टीमों के साथ जंगल, खेतों और आसपास के क्षेत्रों में लगातार खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बलाईघाट के पास मिला अज्ञात शव

Fatehabad police team conducting postmortem of missing 12-year-old girl Nisha

सोमवार की देर शाम पिढौरा क्षेत्र के बलाईघाट पर ग्रामीणों ने एक अज्ञात किशोरी का शव देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और शिनाख्त के प्रयास शुरू किए।
मंगलवार सुबह निशा के परिजनों को बुलाया गया, जहां उन्होंने कपड़ों और चप्पलों से निशा की पहचान की।

गांव में मातम, परिजन बेहाल

निशा की मौत की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। पूरे गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि बच्ची के साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

फतेहाबाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। साथ ही बच्ची की अंतिम लोकेशन और मोबाइल डेटा की भी जांच की जा रही है।पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ भी शुरू कर दी है।

\#Fatehabad #MissingGirl #Nisha #YamunaRiver #ChildTragedy #FatehabadPolice #CrimeNews #UPNews #SchoolGirlMissing #Postmortem

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form