आगरा न्यूज : स्व. प्रकाश शुक्ल जी की 26वीं पुण्यतिथि पर सुन्दरकाण्ड पाठ, सम्मान समारोह और जनसंपर्क कार्यक्रम सम्पन्न

आगरा।आज़मगढ़: स्व. प्रकाश शुक्ल जी की 26वीं पुण्यतिथि पर ग्राम सुरहीपुर स्थित प्रकाश शुक्ल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ, सामूहिक प्रार्थना, विद्यार्थियों का सम्मान समारोह और जनसंपर्क सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम श्रद्धा, अनुशासन और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।

Students and attendees participating in Sundarkand recitation and award ceremony at Prakash Shukla Memorial Trust, Agra

कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 01:00 बजे मंगलाचरण और हनुमान वंदना के साथ हुआ। बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम, माता सीता और हनुमानजी की आराधना में भाग लिया। शाम 05:00 बजे आरती, हवन और भजन-कीर्तन के साथ महाप्रसाद भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

विद्यार्थियों का सम्मान

ट्रस्ट ने खुरासो इंटर कॉलेज और हाईस्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु एक वर्ष की फीस, कॉपी-किताबें और पुरस्कार प्रदान किए। इस वर्ष सम्मानित छात्र-छात्राएँ:

जायरा फ़ातिमा, प्रथम स्थान (कक्षा 11) — साइकिल

चंदन प्रजापति, द्वितीय स्थान (कक्षा 11) — पंखा

पायल सोनी, तृतीय स्थान (कक्षा 11) — पंखा

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति 

कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थित थे: शकील अहमद, श्याम बहादुर यादव, हीरालाल यादव, हृदयनारायण मिश्र, राकेश चन्द्र शुक्ला, दिनेश चन्द्र शुक्ला, रमेश चन्द्र शुक्ला, अजीम ख़ाँ, योगेश मिश्रा, लल्लन मिश्रा, रविश पाण्डेय, सत्य प्रकाश मिश्र, अरविंद सिंह, राम नवल सिंह, सुधा शंकर मिश्र, सत्येंद्र मिश्र, मनोरमा शुक्ला, हेमलता शुक्ला, निशा शुक्ला, रजनीश शुक्ला, मनीष शुक्ला, शिवांश शुक्ला, अंजू आयूषी, माणिक चन्द्र, राम नारायण मिश्र, राकेश चन्द्र शुक्ला, दिनेश चन्द्र शुक्ला, रमेश चन्द्र शुक्ला।अतिथियों ने ट्रस्ट के शिक्षा, समाजसेवा और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

ट्रस्ट की सामाजिक प्रतिबद्धता

प्रकाश शुक्ल मेमोरियल ट्रस्ट ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, समाजसेवा, सांस्कृतिक संरक्षण और युवाओं के मार्गदर्शन में सतत कार्यरत है।

ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश चन्द्र शुक्ला ने कहा:

पिताजी के आदर्शों और समाजसेवी दृष्टिकोण को आगे बढ़ाना इस ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है। शिक्षा और सामाजिक upliftment ही वास्तविक श्रद्धांजलि है।”उपाध्यक्ष दिनेश चन्द्र शुक्ला और सह-सचिव रमेश चन्द्र शुक्ला ने कहा कि आने वाले वर्षों में ट्रस्ट शिक्षा, स्वास्थ्य, वृक्षारोपण और युवा विकास के और व्यापक कार्यक्रम आयोजित करेगा।


कार्यक्रम का समापन

कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्रार्थना, प्रसाद वितरण और समाज के प्रति सेवा-प्रतिबद्धता के संकल्प के साथ हुआ। उपस्थित सभी अतिथियों और नागरिकों ने ट्रस्ट के कार्यों की सराहना की और इसे सफल और प्रेरणादायक आयोजन बताया।

#PrakashShukla #DeathAnniversary #Sundarkand #StudentAwards #AgraEvents #MemorialTrust #EducationInitiatives #SocialService #CommunityOutreach #CulturalPrograms

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form