आगरा। ऑपरेशन 5.0 मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत स्कूली बालिकाओं को नेतृत्व और प्रशासनिक जिम्मेदारियों का अनोखा अनुभव दिया गया। इस क्रम में कक्षा-6 की छात्रा पीहू को कम्पोजिट विद्यालय डायट परिसर, नगर क्षेत्र आगरा में एक दिन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) का चार्ज सौंपा गया, जहाँ उसने विभाग की कार्यप्रणाली और बीएसए के दैनिक कार्यों को जिम्मेदारी के साथ संचालन करना सीखा।
वहीं दूसरी ओर फतेहाबाद की आस्था को एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनने का अवसर दिया गया। इस दौरान छात्रा को थाना की कार्यप्रणाली से परिचित कराया गया और उन्हें साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, मालखाना और जनसुनवाई कक्ष का भ्रमण कराया गया। साथ ही उन्हें ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के उपाय भी बताए गए।
ये पहलें बालिकाओं को नेतृत्व क्षमता विकसित करने, प्रशासनिक और पुलिस कार्य की वास्तविक जानकारी प्राप्त करने और भविष्य में समाज सेवा और प्रशासनिक क्षेत्रों में योगदान देने के लिए प्रेरित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।
![]() |
बीएसए का चार्ज संभालने के बाद आवश्यक निर्देश देती छात्रा पीहू |
मिशन शक्ति अभियान के पांचवे चरण के तहत यह पहल बालिकाओं के आत्मविश्वास, सुरक्षा और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी कार्ययोजना के अनुसार बालिकाओं को प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालय और केजीबीबी में जिला, मंडल और तहसील स्तर पर प्रमुख पदों पर एक दिन के लिए आसीन करने के निर्देश दिए गए हैं।
छात्रा पीहू ने अपने चार्ज ग्रहण के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न विभागीय कार्यों का अवलोकन किया। उन्हें यह बताया गया कि विद्यालयों में संचालित योजनाएं, जैसे मध्यान्ह भोजन योजना, डीबीटी के माध्यम से ड्रेस उपलब्ध कराना, कायाकल्प योजना, किस तरह जिला मुख्यालय से विद्यालय स्तर तक क्रियान्वित की जाती हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान कम्पोजिट विद्यालय डायट परिसर और अन्य बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों की बालिकाओं को विभिन्न बैंकों का भ्रमण कराया गया। इसमें केनरा बैंक, साकेत कॉलोनी आगरा समेत अन्य बैंकों का दौरा शामिल था।भ्रमण के दौरान बैंक अधिकारियों ने छात्राओं को खाता संचालन, लेन-देन की प्रक्रिया, बैंकिंग नियम और सेवाओं की जानकारी दी। बालिकाओं को वित्तीय साक्षरता के महत्व और बैंकिंग व्यवस्था से अवगत कराया गया।
बालिकाओं ने बताया कि यह अनुभव उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण और शिक्षाप्रद रहा। उन्हें प्रशासनिक जिम्मेदारी, योजना संचालन और बैंकिंग ज्ञान के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता का अनुभव भी मिला।मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं के आत्मविश्वास, सुरक्षा और समाज में उनकी सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देना है। इस तरह के कार्यक्रम उन्हें भविष्य में समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए तैयार करते हैं।
इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक, कर्मचारी और मिशन शक्ति के समन्वयक उपस्थित रहे। सभी ने छात्रा पीहू और अन्य बालिकाओं को इस अनुभव से सीख लेने और समाज में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।
-----------------------------------------------------------------------------------------------
ये खबर भी पढ़िए
आस्था ने संभाली थाने की कमान छात्रा को मिशन शक्ति के तहत मिला सम्मान
फतेहाबाद। मिशन शक्ति 5.0 के तहत गुरुवार को स्कूली की छात्रा को एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनने का अवसर दिया गया। इस अवसर पर छात्रा को थाने की कार्यप्रणाली से परिचित कराया गया। उन्हें साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, मालखाना और जनसुनवाई कक्ष का भ्रमण कराया गया। इस दौरान ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के उपाय भी बताए।
![]() |
फतेहाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक की कुर्सी बैठकर जरुरी जानकारी लेती छात्रा आस्था |
कस्बा फतेहाबाद के मोहल्ला पुरानी गल्ला मंडी निवासी छात्रा आस्था पुत्री मुकेश गुप्ता उम्र 16 वर्ष ने प्रभारी निरीक्षक की कुर्सी पर बैठकर शिकायतों को सुना और संबंधित सब इंस्पेक्टरों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। आस्था ने बताया कि उनका सपना बड़ा होकर आईएएस बनने का है। इस पहल से छात्राओं में नेतृत्व क्षमता विकसित होगी। मिशन शक्ति के तहत यह कार्यक्रम महिलाओं के सशक्तीकरण और समाज में उनकी भागीदारी बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक दिनेश बाबू , शिवानी बंसल, शिवानी आर्या, नीतल चौधरी, उपासना, मंडल अध्यक्ष योगेश चौहान, नितिन गुप्ता पंछी, आलोक बछरवार, चंदन गुप्ता सहित आदि मौजूद रहे।
--------------------------------------------------------------
ये खबर भी पढ़िए
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने स्वच्छता फखवाड़ा कार्यक्रम का किया आयोजन
फतेहाबाद। स्वच्छता फखवाड़ा के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जनता इंटर कॉलेज फतेहाबाद के द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
गुरुवार को फतेहाबाद स्थित जनता इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता फखवाड़ा के अंतर्गत एक स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि स्वयंसेवकों के द्वारा स्वच्छता श्रमदान किया गया। स्वयंसेवकों की टोलियों द्वारा कॉलेज के मुख्य द्वार पर बाउंड्री वॉल के आसपास विद्यालय परिसर के अंदर वाटिका में साफ-सफाई का कार्य किया गया। वहीं क्रीडांगन क्षेत्र में भी साफ-सफाई की गई। कार्यक्रम के कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता के महत्व के बारे में समझाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
------------------------------------------------------------------------
खबरें अभी और भी हैं
फतेहाबाद पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार
फतेहाबाद। गुरुवार को चेकिंग के दौरान फतेहाबाद पुलिस में वारंटी को किया गिरफ्तार।थाना फतेहाबाद पुलिस गुरुवार को क्षेत्र में वारंटी और वांछित अभियुक्तों की चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि धारा 135 विद्युत अधिनियम का वारंटी अनवर खां पुत्र गुड्डू अपने घर पर मौजूद है। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए। अनवर खां पुत्र गुड्डू निवासी सारंगपुर, थाना फतेहाबाद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार उपनिरीक्षक श्रीकांत वर्मा सागर सिंह सहित आदि मौजूद रहे।
#MissionShakti5.0 | #GirlPower | #WomenEmpowerment | #Fatehabad | #PoliceInspector | #StudentLeadership | #AgraNews | #TodayNewsTrack