आगरा। आगरा में 16 से 21 सितंबर तक कमला नगर क्षेत्र में भव्य जनकपुरी महोत्सव का आयोजन होगा। लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने का आश्वासन दिया है। हर सड़क और हर मोड़ पर पुलिस, घुड़सवार दस्ते और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। समिति ने ट्रैफिक कंट्रोल, मेडिकल और फायर ब्रिगेड की मांग की। मिथिला नगरी का स्वरूप ले रही जनकपुरी में भगवान सियाराम और रामलीला के लोकप्रिय प्रसंगों का मंचन विशेष आकर्षण रहेगा।
पार्किंग व्यवस्था और सुरक्षा पर दिए सुझाव
लाखों की भीड़ और विशाल आयोजन को देखते हुए सुरक्षा इंतजामों पर खास जोर दिया जा रहा है। सोमवार शाम बालूगंज स्थित कैंप कार्यालय पर पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार और जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई। समिति की ओर से पुलिस कमिश्नर को एक पत्र सौंपा गया, जिसमें भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक कंट्रोल, पार्किंग व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सुझाव रखे गए। पुलिस कमिश्नर ने भरोसा दिलाया कि पूरे आयोजन स्थल पर सुरक्षा का अभेद्य घेरा तैयार किया जाएगा।
आयोजन स्थल पर तीसरी आंख से रखी जाएगी नजर
बैठक में पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने कहा कि मिथिला नगरी की परिधि में हर सड़क और हर मोड़ पर पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। भीड़ वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त, घुड़सवार पुलिस और क्विक रिस्पॉन्स टीम की व्यवस्था होगी। सीसीटीवी कैमरों से आयोजन स्थल और आसपास की गलियों की निगरानी की जाएगी। ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी तैयार किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने समिति के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होगी।
समिति के पदाधिकारियों ने रखी मांग
बैठक में श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर्स), संरक्षक राकेश मंगल, नरेंद्र बंसल चांदी वाले, महामंत्री उमेश कंसल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, सह-कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल बैंक, सुरक्षा प्रमुख शशांक तिवारी, मयंक पाठक, गौरव चौहान, गौरव परमार, कार्यालय प्रभारी हरीश शर्मा गुड्डू, संतोष मित्तल, अनिल अग्रवाल एडवोकेट और वंश अग्रवाल मौजूद रहे। समिति ने पुलिस अधिकारियों को सुझाव दिया कि आयोजन के दौरान एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम की भी पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके।
सांस्कृतिक और धार्मिक रंगों से सराबोर होगी जनकपुरी
हर साल की तरह इस बार भी जनकपुरी महोत्सव में धार्मिक झांकियों, भव्य सजावट, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और रामलीला मंचन का विशेष आकर्षण रहेगा। मिथिला नगरी के रूप में सजे कमला नगर में श्रद्धालु भगवान सियाराम के विवाह प्रसंग और रामलीला के अन्य लोकप्रिय प्रसंगों का साक्षी बनेंगे। समिति का कहना है कि इस आयोजन से न केवल आस्था मजबूत होगी बल्कि आगरा की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर और प्रखर होगी। लाखों श्रद्धालुओं की मौजूदगी इस महोत्सव को धार्मिक-आध्यात्मिक मिलन का केंद्र बनाएगी।
#IndianFestivals #ReligiousFestival #AgraCulture #RamLeelaCelebration #CulturalHeritage #MithilaFestival #AgraLocalEvents #TempleFestival #Festival2025 #DevotionalEvents #RamleelaAgra #JanakpuriFestival #AgraEvents #CulturalFestival #MithilaNagari #AgraPolice