आगरा: अखिल भारतीय जाट एकता एसोसियेशन के बैनर तले आगरा में बोस्टन पब्लिक स्कूल में संगठन का स्थापना दिवस और आर्यन पेशवा राजा महेन्द्र प्रताप की जयंती समारोह उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद और वर्तमान विधायक चौधरी बाबूलाल तथा सभा अध्यक्ष कृपालु महाराज किकर रहे।
विशिष्ट अतिथियों में यादराम वर्मा (पूर्व एडीएम), राजेन्द्र फौजदार (जाट समाज पत्रिका संपादक), हरेन्द्र सिंह चाहर (पूर्व विधायक), उदवीर सिंह (बीओ) और ओ.पी. वर्मा (समाजसेवी) शामिल रहे। कार्यक्रम का संयोजन वीरपाल सिंह चाहर (प्रधान, रामनगर) ने किया तथा संचालन डॉक्टर दुण्यन्त सिंह ने संभाला।
कार्यकारी अध्यक्ष विपिन चौधरी ने संगठन के कार्यों, विशेषताओं और वार्षिक योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रम समाज में जागरूकता, एकता और राष्ट्रहित की भावना को मजबूत करते हैं।
मुख्य अतिथि चौधरी बाबूलाल के जोशीले संबोधन ने सभा में ऊर्जा और चेतना का संचार किया। महिला शक्ति की प्रभावशाली उपस्थिति भी कार्यक्रम में देखने को मिली।समारोह में राजा महेन्द्र प्रताप के चित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण किया गया। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. जे.पी. सिंह ने राजा महेन्द्र प्रताप के जीवन चरित्र और देशहित में उनके योगदान पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर प्रताप पब्लिक स्कूल, आगरा के निदेशक यतेन्द्र सोलंकी को कार्यकारी अध्यक्ष विपिन चौधरी और संयोजक वीरपाल सिंह द्वारा माल्यार्पण कर एवं जिम्मेदारी का साफा बांधकर आगरा जिला शैक्षिक प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया।
कार्यक्रम में समाज के मेधावी बच्चों व युवाओं को ट्रॉफी और राजा महेन्द्र प्रताप का चित्र देकर सम्मानित किया गया। उदीयमान लेखिका पूनम चौधरी को उनकी पुस्तक पर सम्मान दिया गया, जबकि डॉ. हिमालय चाहर, सुमित चाहर, अशू परिहार, डिम्पल सोलंकी, यश चाहर, रविन्द्र चाहर, सौरभ नौहवार और दिव्या आर्य को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरपाल सिंह प्रधान ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
#JatEkta, #MahendraPratapJayanti, #AgraNews, #YatendraSolanki, #JatCommunity, #EducationalWing, #CommunityEvent, #SocialUnity, #AgraUpdates, #JatSamaj, #SamajikEkta, #YouthFelicitation,

.jpeg)

.jpeg)